शेयर मार्केट में सोमवार को तेज़ी बरकरार रही और कॉरपोरेट अर्निंग सीज़न में निवेशकों का उत्साह का बना रहा. सेंसेक्स में 411 अंकों की बढ़त रही और वह 84363 के लेवल पर क्लोज़ हुआ. निफ्टी में 133 अंकों की तेज़ी रही और वह 25843 के लेवल पर बंद हुआ. दिवाली वीक में बाज़ार लगातार चौथे दिन बढ़त में रहा. फेस्टिव सीज़न में निवेशकों का उत्साह बाज़ार में लगातार चौथे दिन तेज़ी रही. कॉरपोरेट अनिंग सीज़न में कंपनी की कमाई निवेशकों को आकर्षित कर रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एसबीआई और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक ने निफ्टी 50 में तेजी को लीड किया. निफ्टी मिडकैप 100 में 0.75% की वृद्धि हुई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.46% की ग्रोथ हुई. Reliance Industries Ltd के शेयर 3.60% की तेज़ी के साथ 1,468 रुपए के लेवल पर बंद हुए.
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.87% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा. इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी आईटी इंडेक्स क्रमशः 1.41% और 1% चढ़े. निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी 0.87% की बढ़त के साथ आगे बढ़े. सेक्टोरियल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला रहा, जो 0.16% गिर गया.
सितंबर तिमाही की पहली तिमाही की आय में सभी सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहा, जिससे संकेत मिलता है कि आय अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है. बैंकों ने एसेट क्वालिटी और मार्जिन में सुधार दिखाया है, जबकि उपभोक्ता वस्तु कंपनियों ने अब तक मज़बूत आंकड़े पेश किए हैं.
निफ्टी में तेज़ी का ट्रेंड बरकरार है. निफ्टी ने सोमवार को 25900 के लेवल से ऊपर जाकर ट्रेड किया. आने वाले ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 26000 के लेवल के आसपास जा सकता है. निफ्टी ने सोमवार को 25926 के लेवल का डे हाई लेवल देखा.निफ्टी अब धीरे धीरे 26277 के ऑल टाइल हाई लेवल के करीब पहुंच रहा है. निफ्टी में अब 25750 का लेवल स्ट्रांग सपोर्ट की तरह काम कर सकता है. निफ्टी ने अपना बेस शिफ्ट किया और अब 25700-25800 का ज़ोन बाइंग ज़ोन है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एसबीआई और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक ने निफ्टी 50 में तेजी को लीड किया. निफ्टी मिडकैप 100 में 0.75% की वृद्धि हुई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.46% की ग्रोथ हुई. Reliance Industries Ltd के शेयर 3.60% की तेज़ी के साथ 1,468 रुपए के लेवल पर बंद हुए.
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.87% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा. इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी आईटी इंडेक्स क्रमशः 1.41% और 1% चढ़े. निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी 0.87% की बढ़त के साथ आगे बढ़े. सेक्टोरियल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला रहा, जो 0.16% गिर गया.
सितंबर तिमाही की पहली तिमाही की आय में सभी सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहा, जिससे संकेत मिलता है कि आय अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है. बैंकों ने एसेट क्वालिटी और मार्जिन में सुधार दिखाया है, जबकि उपभोक्ता वस्तु कंपनियों ने अब तक मज़बूत आंकड़े पेश किए हैं.
निफ्टी में तेज़ी का ट्रेंड बरकरार है. निफ्टी ने सोमवार को 25900 के लेवल से ऊपर जाकर ट्रेड किया. आने वाले ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 26000 के लेवल के आसपास जा सकता है. निफ्टी ने सोमवार को 25926 के लेवल का डे हाई लेवल देखा.निफ्टी अब धीरे धीरे 26277 के ऑल टाइल हाई लेवल के करीब पहुंच रहा है. निफ्टी में अब 25750 का लेवल स्ट्रांग सपोर्ट की तरह काम कर सकता है. निफ्टी ने अपना बेस शिफ्ट किया और अब 25700-25800 का ज़ोन बाइंग ज़ोन है.
You may also like
जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेताओं ने खास तौर से मनाई दीपावली, पार्टी मुख्यालय में रखा गया समारोह
उत्तर प्रदेश में मां ने प्रेमी के लिए छोड़े पांच बच्चे, परिवार की गुहार
बाजीगर: शिल्पा और काजोल नहीं थीं पहली पसंद, जानें कौन थी असली दावेदार
कर्नाटक के दिवाली समारोह में 10 लोग बीमार, 1 लाख की भीड़ ने बढ़ाई मुश्किलें
बुंदेलखंड में मौनियों ने शुरू किया 36 घंटे का उपवास, दिवाली को लेकर सैकड़ों साल पुरानी परंपरा के बारे में जानिए