ऑइल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बुधवार, 13 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के परिणामों की घोषणा की, जिसमें कंपनी का प्रॉफिट 141% बढ़कर आया.इस पीएसयू ने पिछले तिमाही में अच्छा परफॉरमेंस दिया. बीपीसीएल के शेयर प्राइस बुधवार को 323.70 रुपए के लेवल पर बंद हुए.
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि पहली तिमाही का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 141% बढ़कर 6,839 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,842 करोड़ रुपये था. सार्वजनिक क्षेत्र की ऑइल मार्केटिंग कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 1,29,615 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया , जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 1,28,106 करोड़ रुपये से 1.2% अधिक है.
तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही से 22.8% बढ़कर 6,124 करोड़ रुपए हो गया, जो मार्च में 4,988 करोड़ रुपए था. पिछली तिमाही से अन्य आय में गिरावट के बावजूद शुद्ध लाभ में वृद्धि हुई है. तिमाही में रेवेन्यू फ्लैट रहा, जो पिछली तिमाही से 1.2% बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपए से 1.13 लाख करोड़ रुपए हो गया.
सरकारी कंपनी ने तिमाही खर्च में 2% की गिरावट दर्ज की और यह 1,22,583 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,25,055 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के 1,22,080 करोड़ रुपये की तुलना में खर्च में 0.4% की मामूली ग्रोथ हुई.
शेयर प्राइस पर प्रभावबीपीसीएल के तिमाही नतीजे इस्टीमेट से बेहतर रहे हैं इसलिए शेयर प्राइस में बढ़त देखी जा सकती है. BPCL के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक 360 रुपए के लेवल से गिरावट के बाद रिकवर कर रहा ऐ. गैपअप ओपनिंग इसे 330 रुपए के लेवल तक ले जा सकती है.
निचले स्तर पर देखें तो 310 रुपए का लेवल इस स्टॉक में अहम सपोर्ट लेवल है. स्टॉक ने हाल ही में 308 रुपए के लो लेवल से ऊपर उठने की कोशिश कर रहे हैं. BPCL स्टॉक में 310-305 का एक स्ट्रांग बाइंग ज़ोन है जहां प्राइस अगर पहुंचता है तो उसमें बाइंग आ सकती है. बीपीसीएल में अगर किसी वजह से 305 का लेवल ब्रेक होता है तो इसमें फिर कमज़ोरी आ सकती है.
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि पहली तिमाही का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 141% बढ़कर 6,839 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,842 करोड़ रुपये था. सार्वजनिक क्षेत्र की ऑइल मार्केटिंग कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 1,29,615 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया , जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 1,28,106 करोड़ रुपये से 1.2% अधिक है.
तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही से 22.8% बढ़कर 6,124 करोड़ रुपए हो गया, जो मार्च में 4,988 करोड़ रुपए था. पिछली तिमाही से अन्य आय में गिरावट के बावजूद शुद्ध लाभ में वृद्धि हुई है. तिमाही में रेवेन्यू फ्लैट रहा, जो पिछली तिमाही से 1.2% बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपए से 1.13 लाख करोड़ रुपए हो गया.
सरकारी कंपनी ने तिमाही खर्च में 2% की गिरावट दर्ज की और यह 1,22,583 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,25,055 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के 1,22,080 करोड़ रुपये की तुलना में खर्च में 0.4% की मामूली ग्रोथ हुई.
शेयर प्राइस पर प्रभावबीपीसीएल के तिमाही नतीजे इस्टीमेट से बेहतर रहे हैं इसलिए शेयर प्राइस में बढ़त देखी जा सकती है. BPCL के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक 360 रुपए के लेवल से गिरावट के बाद रिकवर कर रहा ऐ. गैपअप ओपनिंग इसे 330 रुपए के लेवल तक ले जा सकती है.
निचले स्तर पर देखें तो 310 रुपए का लेवल इस स्टॉक में अहम सपोर्ट लेवल है. स्टॉक ने हाल ही में 308 रुपए के लो लेवल से ऊपर उठने की कोशिश कर रहे हैं. BPCL स्टॉक में 310-305 का एक स्ट्रांग बाइंग ज़ोन है जहां प्राइस अगर पहुंचता है तो उसमें बाइंग आ सकती है. बीपीसीएल में अगर किसी वजह से 305 का लेवल ब्रेक होता है तो इसमें फिर कमज़ोरी आ सकती है.
You may also like
वो लडकियों का शौकिन है, रखेलों के बच्चों पर पैसे उड़ाता है... मोहम्मद शमी पर पत्नी हसीन जहां ने लगाए शर्मनाक आरोप
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद जय भारतीयˈ सेना… फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000
स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड का मौसम: जानें हरिद्वार से मसूरी तक का हाल!
चीन में पति-पत्नी का तलाक 29 मुर्गियों पर अटका, जज ने दिया अनोखा समाधान
'दिव्या भारती की बॉडी देखकर', डायरेक्टर राजीव राय का एक्ट्रेस की मौत पर शॉकिंग खुलासा!