नई दिल्ली: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए लगातार नई नई सुविधा ला रहा है. ऐसे में काफी समय से जिस वंदे भारत स्लीपर की चर्चा हो रही थी अब वो जल्द ही आने वाला है. तो आइयें जानते है इसका कितना किराया होगा और किस रूट पर ये चलने वाली है. ये वंदे भारत स्लीपर ट्रेन राजधानी दिल्ली हावड़ा जैसे कई रूट पर चलेगी. बता दें कि ये तीसरी प्रीमियम ट्रेन होगी जो दिल्ली हावड़ा रूट पर चलेगी. फिलहाल इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस चल रही हैं. बीईएमएल और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की तकनीक के जरिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बनाया गया है. इसकी जानकारी रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया था. दिल्ली से हावड़ा तक की कितनी होगी दूरी इस ट्रेन का उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में किया था. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली से हावड़ा तक यानी 1449 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस पूरे सफर में 15 घंटे से भी कम समय लगेगा. ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगा इसी के साथ ये इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी. बता दें कि इस सफर को तय करने में राजधानी 17 घंटे और दुरंतो 17.40 घंटे लेती है. कहां कहां रुकेगी स्टेशन नई दिल्ली से हावड़ा के बीच वंदे भारत स्लीपर कई बड़े स्टेशन पर रुकेगी. जिसमें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, डीडी उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, धनबाद जंक्शन और आसनसोल जंक्शन शामिल हैं. कितने होंगे कोचवंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे, 11 एसी 3-टियर कोच, 4 एसी 2-टियर कोच और एक फर्स्ट क्लास एसी कोच होगा. जानिए कितना होगा किरायाएसी 3-टियर का किराया करीब 3000 रुपये है. एसी 2-टियर का किराया 4000 रुपये है. फर्स्ट क्लास एसी का किराया 5100 रुपये हो सकती है.वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली से शाम 5 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में यह ट्रेन हावड़ा जंक्शन से शाम 5 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8 बजे तक आपको नई दिल्ली पहुंचा देगी.
You may also like
रेलवे का बड़ा तोहफा! बुधवार और गुरूवार को भगत की कोठी से चेन्नई के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यहां जाने ठहराव इर टाइम डिटेल
क्या आप ब्राह्मणों को शौचालय मानते हैं? अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
Bank Loan: अब बैंक से लोन लेने के लिए नौकरी से नहीं चलेगा काम, यहां देखें बैंक का नया नियम' ι
नाले में बह रहा था खून'! देखकर लोग सन्न, पुलिस बुलाई, फिर हुआ ऐसा खुलासा… ι
जैकलीन फर्नांडीज ने एलन मस्क की मां के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की