वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि बीते दिन मंगलवार को बजाज फाइनेंस ने दमदार तिमाही नतीजे जारी किए हैं, लेकिन ये नतीजे बाजार को पसंद नहीं आए. इसी कारण से आज इसके शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है.कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 12 रुपए के विशेष लाभांश और 44 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड सहित कई रिवॉर्ड की मंजूरी दी. इसके साथ ही बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में स्टॉक विभाजन और 4:1 के अनुपात में एक अलग बोनस इश्यू को भी मंजूरी दी है. बोनस इश्यू के तहत रिकॉर्ड डेट तक निवेशकों द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए उन्हें चार अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19% बढ़ाचौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19% बढ़कर 4,546 करोड़ रुपए रहा. इसके साथ ही कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 22% बढ़कर 9,807 करोड़ रुपए हो गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8,013 करोड़ थी. Q4FY24 में बजाज फाइनेंस में नए लोन 36% बढ़ातिमाही के दौरान बुक किए गए नए लोन Q4FY24 में 7.87 मिलियन की तुलना में 36% बढ़कर 10.7 मिलियन हो गए. तिमाही के लिए कुल आय 23% सालाना बढ़कर 11,917 करोड़ रुपये हो गई. लोन लॉस और प्रोविजन एक साल पहले 1,310 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,329 करोड़ रुपए हो गए. बजाज फाइनेंस का टोटल AUM 4.16 लाख करोड़ पहुंचाबजाज फाइनेंस की कंसोलिडेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) मार्च 2025 तक 4.16 लाख करोड़ रुपए थी, जो एक साल पहले 3.3 लाख करोड़ रुपए से 26% ज्यादा थी. पिछले 1 साल में 25% से ज्यादा चढ़ा बजाज फाइनेंस का शेयरपिछले 5 दिन में बजाज फाइनेंस के शेयर में 7% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर 25.88% चढ़ चुका है. पिछले 1 साल की बात करें तो बजाज फाइनेंस के शेयर में 25.27% की तेजी देखने को मिली है.
You may also like
भीलवाड़ा: हमीरगढ़ में हथियारों की सप्लाई की सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, तीन अन्य बदमाश डिटेन
Rain Likely in 40 Madhya Pradesh Districts on May 2–3; Heatwave Alert for Ratlam, Neemuch, and Mandsaur
राजस्थान के इस जिले में महिला डॉक्टर ने CMHO और LDC पर लगाये यौन शोषण के गंभीर आरोप, FIR दर्ज
यमुनानगर में महिला की तेजधार हथियार से हत्या, खेतों में मिला शव
DC vs KKR: सुनील नरेन की 3 जादुई गेंदो ने पलट दिया पुरा मैच, दिल्ली के लिए जीत से रह गई दूर