जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज भी एक भरोसेमंद ऑप्शन है क्योंकि यह स्टेबल और सुनिश्चित रिटर्न देता है. लेकिन अगर आप FD में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो ये जानना जरूरी है कि हाल ही में भारत के कई बड़े बैंकों जैसे SBI, ICICI Bank, HDFC Bank और Canara Bank ने अपने FD के ब्याज दरों में कटौती की है. ये बदलाव 27 मई 2025 तक के पिछले 10 दिनों में हुए हैं. ऐसे में सही बैंक और सही अवधि का चयन करना बहुत जरूरी हो गया है. आइए जानते हैं चार प्रमुख बैंकों की ओर से FD में दी जाने वाली ब्याज दरें. SBI की FD ब्याज दरेंअगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में एफडी करना चाहते हैं, तो आपको 3.30% से 7.05% तक का सालाना ब्याज मिल सकता है. ये दरें सामान्य ग्राहकों के लिए हैं. वहीं, सीनियर सिटीजन को थोड़ा ज्यादा ब्याज यानी 3.5% से 7.35% तक मिलता है. अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं (उम्र 80 साल या उससे ज़्यादा), तो SBI आपको 7.45% तक का ब्याज देता है. सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिन की FD पर मिल रहा है. ICICI बैंक की FD ब्याज दरेंICICI बैंक की FD पर सामान्य लोगों को 3% से लेकर 6.85% तक ब्याज मिलता है. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो आपको 3.5% से 7.35% तक का ब्याज मिलेगा. सबसे ज्यादा ब्याज 18 महीने से 2 साल तक की FD पर मिल रहा है. HDFC बैंक की FD ब्याज दरेंHDFC बैंक भी FD पर लगभग वैसा ही ब्याज दे रहा है जैसा ICICI. यहां सामान्य कस्टमर्स को 3% से 6.85% और सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.35% तक ब्याज मिल सकता है. सबसे ज्यादा ब्याज 15 महीने से लेकर 21 महीने से थोड़ी कम अवधि की FD पर मिल रहा है. केनरा बैंक की FD ब्याज दरेंकेनरा बैंक की FD पर आपको 4% से लेकर 7% तक का ब्याज मिल सकता है, अगर आप नॉर्मल कस्टमर हैं. सीनियर सिटीजन को 4% से 7.50% तक ब्याज मिलता है. यहां भी सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिन की FD पर मिल रहा है.

You may also like
नोएडा में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 19 बाइक और 2 स्कूटी बरामद
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत सिर्फ युद्धभूमि में ही नहीं जीता, टेक्नोलॉजी रेफरेंडम में भी मारी बाजी : अमेरिकी वॉरफेयर विशेषज्ञ
कनाडा में डिग्री पाने के लिए फ्रेंच अनिवार्य! छात्रों ने किया प्रदर्शन, लोग बोले- 'भारत वापस लौट जाओ'
रानू, सौम्या, समीर और सूर्यकांत को अंतरिम जमानत, पर जेल से नहीं होगी रिहाई, 570 करोड़ के घोटाले में बड़ा फैसला
सुगौली नगर पंतायत के सफाई कर्मी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर