सेलिब्रेटी भी इन दिनों शेयर मार्केट में खुलकर पार्टिसिपेट कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने Reliable Data Services Ltd के कुछ शेयर बेचे हैं. स्टॉक में शुक्रवार को 10% की तेज़ी रही और वह 163.91 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. पिछले एक सप्ताह में स्टॉक में तूफानी तेज़ी रही है और वह 73% तक की बढ़ोतरी में आ गया. इस बीच रोहित शर्मा ने स्टॉक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचकर प्रॉफिट बुक किया.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 29 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से दिल्ली की आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायबल डेटा सर्विसेज में आधे प्रतिशत से थोड़ी अधिक हिस्सेदारी बेच दी.
एक्सचेंजों पर बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार रोहित शर्मा ने कंपनी के 53,200 शेयर 163.91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, जिनका मूल्य 87.2 लाख रुपये है.
दिसंबर 2023 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार रोहित शर्मा के पास रिलायबल डेटा सर्विसेज में 1,03,200 शेयर थे, जो कंपनी की कुल 1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर शेयर थे.लेकिन मार्च 2024 के शेयरधारिता पैटर्न से उनका नाम गायब हो गया क्योंकि उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम हो गई.
स्टॉक ने लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की. स्टॉक में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद चालू सप्ताह के दौरान 73.2 प्रतिशत की बढ़त हुई.
Reliable Data Services Ltd के शेयर प्राइस पिछले एक माह में 110% तक बढ़ गए और इस दौरान शेयर प्राइस 78 रुपए से बढ़कर 163.91 रुपए के लेवल पर आ गए. इस एक माह की ग्रोथ में भी असली तेज़ी पिछले सात ट्रेडिंग सेशन में आई है, जहां स्टॉक में 73% की तेज़ी देखने को मिली. स्टॉक में अगस्त माह में ही तूफानी तेज़ी देखने को मिली है. इससे पहले यह स्टॉक 2022 से जुलाई 2025 तक 55 रुपए के लेवल से 78 रुपए के लेवल के बीच ही ट्रेड कर रहा था.
Reliable Data Services Ltd के शेयर प्राइस में लंबे कंसोलिडेशन के बाद तेज़ी आई है.इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो 15.5 बना हुआ है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 17.1 % है. कंपनी की कमाई पिछले कुछ माह में बेहतर हुई है और इसने अपना कर्ज़ भी कम किया है. कंपनी का डेट टू इक्विटी रेशो 0.36 है.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 29 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से दिल्ली की आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायबल डेटा सर्विसेज में आधे प्रतिशत से थोड़ी अधिक हिस्सेदारी बेच दी.
एक्सचेंजों पर बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार रोहित शर्मा ने कंपनी के 53,200 शेयर 163.91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, जिनका मूल्य 87.2 लाख रुपये है.
दिसंबर 2023 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार रोहित शर्मा के पास रिलायबल डेटा सर्विसेज में 1,03,200 शेयर थे, जो कंपनी की कुल 1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर शेयर थे.लेकिन मार्च 2024 के शेयरधारिता पैटर्न से उनका नाम गायब हो गया क्योंकि उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम हो गई.
स्टॉक ने लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की. स्टॉक में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद चालू सप्ताह के दौरान 73.2 प्रतिशत की बढ़त हुई.
Reliable Data Services Ltd के शेयर प्राइस पिछले एक माह में 110% तक बढ़ गए और इस दौरान शेयर प्राइस 78 रुपए से बढ़कर 163.91 रुपए के लेवल पर आ गए. इस एक माह की ग्रोथ में भी असली तेज़ी पिछले सात ट्रेडिंग सेशन में आई है, जहां स्टॉक में 73% की तेज़ी देखने को मिली. स्टॉक में अगस्त माह में ही तूफानी तेज़ी देखने को मिली है. इससे पहले यह स्टॉक 2022 से जुलाई 2025 तक 55 रुपए के लेवल से 78 रुपए के लेवल के बीच ही ट्रेड कर रहा था.
Reliable Data Services Ltd के शेयर प्राइस में लंबे कंसोलिडेशन के बाद तेज़ी आई है.इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो 15.5 बना हुआ है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 17.1 % है. कंपनी की कमाई पिछले कुछ माह में बेहतर हुई है और इसने अपना कर्ज़ भी कम किया है. कंपनी का डेट टू इक्विटी रेशो 0.36 है.
You may also like
दर्जी हमेशा सुई टोपी में और कैंची पैरों में रखता था बेटे ने वजह पूछी तो मिला शानदार जवाब`
मुंबई में सरकारी डॉक्टर पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
हरभजन सिंह ने आईपीएल 2008 में मारा था श्रीसंत को थप्पड़, 17 साल बाद ललित मोदी ने शेयर किया रियल वीडियो
US कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को बताया गैरकानूनी, तिलमिलाए राष्ट्रपति बोले- 'बर्बाद कर देगा ये फैसला'
सरकार के सामने नई चुनौती! SI भर्ती-2021 पर HC के फैसले के बाद अगली रणनीति पर विचार, जल्द हो सकते हैं बड़े निर्णय