नई दिल्ली। उत्तराखंड ने आज से समान नागरिक संहिता लागू कर दी है, जिससे यह देश का पहला राज्य बन गया है। इस कानून के लागू होने से विवाह, तलाक और उत्तराधिकार से जुड़े कई नियमों में बदलाव होगा। मुस्लिम महिलाओं को हलाला जैसी प्रथा से राहत मिलेगी और चार शादियों पर भी रोक लगेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल आम मुस्लिम महिलाएं ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा मीना कुमारी को भी हलाला का सामना करना पड़ा था। यह कहानी कमाल अमरोही की है, जो एक सफल फिल्म निर्देशक और स्क्रीनराइटर थे। उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी का हलाला कराया था।
क्या है पूरी कहानी
कमाल अमरोही का जन्म यूपी के अमरोहा में हुआ था और उन्होंने तीन शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी बानो जहां मुंबई में रहती थीं, जबकि दूसरी पत्नी को जब तीसरी शादी की खबर मिली, तो वह अपने तीन बच्चों के साथ अमरोहा लौट आईं। कमाल ने मीना कुमारी से छुपकर निकाह किया था, जो उनकी तीसरी पत्नी बनीं। उनकी दूसरी पत्नी महमूदी इस शादी के खिलाफ थीं, और कमाल के रिश्तेदार उन पर मीना को तलाक देने का दबाव बनाने लगे।
शराब पीकर ले ली जान
मीना कुमारी के पिता अली बख्श भी इस निकाह के खिलाफ थे और उन्होंने मीना का कमाल से मिलना बंद करवा दिया। कमाल अपनी दूसरी पत्नी को मनाने के लिए यूपी चले गए, लेकिन दोनों पत्नियों के बीच फंसकर वह परेशान हो गए और मीना को तार भेजकर तलाक दे दिया। बाद में, वह मीना के बिना नहीं रह पाए और उन्हें फिर से शादी करने के लिए हलाला कराना पड़ा। उस समय जीनत अमान के पिता अमान उल्लाह खान उनके दोस्त थे, और मीना का हलाला निकाह उनके साथ हुआ। इसके बाद मीना ने कमाल से दोबारा शादी की, लेकिन वह इस गम में डूब गईं और शराब पीने लगीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस्लाम ने उन्हें वेश्या बना दिया है। मात्र 38 वर्ष की आयु में मीना कुमारी का निधन हो गया।
You may also like
नेपाल में क्यों की जाती है कुत्तों की पूजा , जानें यहाँ 〥
चाणक्य के अनुसार- जब भी करें ये 4 काम तब नहाना है बेहद जरूरी, वरना हो जाएंगे बर्बाद। 〥
Wamiqa Gabbi की नई फिल्म Bhool Chuk Maaf और Akshay Kumar के साथ Bhooth Bangla
आरबीआई का नोटिस: 200 रुपये के नोटों पर उठ रहे सवाल
भूखे मर जाना लेकिन शनिवार को गलती से भी न खाएं ये चीजें, वरना रुठ जाएंगे शनिदेव, झेलनी पड़ सकती हैं ढेरों परेशानियां। 〥