Tim Robinson: भारतीय टीम (Tea India) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का दौरा करना है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) की टीम के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस दौरान न्यूजीलैंड का एक बल्लेबाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 गेंदों में 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना डाले, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में हो सकती है Tim Robinson पर पैसे की बारिशआईपीएल 2026 की शुरुआत मार्च अंत या फिर अप्रैल की शुरुआत में हो सकता है. इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2025 की शुरुआत के पहले दिसंबर में मिनी ऑक्शन का आयोजन हो सकता है और जिस तरह से टिम रॉबिन्सन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली है, इस मिनी ऑक्शन में उन पर पैसों की बारिश हो सकती है.
आइए जानते हैं कौन सी 3 टीमें टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) पर बड़ी बोली लगा सकती हैं.
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओपनिंग काफी मजबूत हो चुकी है, लेकिन अभी भी उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो मिडिल ऑर्डर में टीम की कमान संभाल सके. ऐसे में माही की टीम उन पर बड़ी बोली लगा सकती है और आईपीएल 2026 में अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्सआईपीएल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. ऐसे में फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 में अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना चाहेगी, जिससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत हो सके. केकेआर के पास मिडिल ऑर्डर में वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को टीम में हर हाल में शामिल करना चाहेगी.
दिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) को अपने खेमे में शामिल कर सकती है. ऐसे में दिल्ली अगर रॉबिन्सन को अपनी टीम में शामिल करती है तो केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस के साथ दिल्ली की बल्लेबाजी को जबरदस्त मजबूती मिलेगी.
You may also like
मुंब्रा में 5एकड़ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होगा मुफ्त प्रशिक्षण
वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद शुभमन गिल का दिल गार्डन-गार्डन हो गया, खिलाड़ियों को जमकर सराहा
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार जब दुकान` के अंदर मचा हंगामा देखकर सब हुए दंग
शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन को पता चला वे भाई-बहन हैं, फिर हुआ कुछ अनोखा!
पंकज आडवाणी नहीं विल्सन जोंस ने बिलियर्ड्स में देश को पहली बार बनाया था विश्व चैंपियन