UP News: बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग की दबंगों ने हत्या कर डाली है. आरोप है कि दबंगों ने राम-राम नहीं करने पर बुजुर्ग की हत्या कर डाली. इस मामले के बाद से गांव में तनाव है. मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर डालचंद को गिरफ्तार कर लिया है. डालचंद पुराना हिस्ट्रीशीटर है और उस पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि सुबह-सुबह राम-राम नहीं करने पर ही आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है.
राम-राम नहीं करने पर हुई हत्याये पूरा मामला बिजनौर कोतवाली शहर के गांव गांवड़ी से सामने आया है. यहां मृतक विजयपाल सिंह की गांव के दबंग और हिस्ट्रीशीटर बदमाश डालचंद के बेटे से 2 दिन पहले किसी बात को लेकर मामूली सी कहासुनी हुई थी. आरोप है कि कल दबंग डालचंद अपने साथी जसमीत के साथ जब विजयपाल सैनी के खेत के पास से गुजरा तब विजयपाल ने उसे राम-राम नहीं की.
आरोप है कि इस बात से दबंग डालचंद नाराज हो गया और उसने उसी समय उसके ऊपर गन्ना काटने वाले पाठल से वार कर दिया. आरोपी ने मृतक के सिर पर वार किए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का पता लगता ही गांव में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दबंग हिस्ट्रीशीटर डालचंद को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने ये बतायाइस पूरे मामले पर एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया, दबंग डालचंद पुराना हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ बिजनौर कोतवाली सहित अन्य स्थानों में हत्या सहित आधा दर्जन केस दर्ज हैं. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका साथी जसमीत अभी फरार है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
You may also like
इस्लाम में इंसानियत का खून? मोहम्मद शमी की ex-वाइफ हसीन जहां का भी हुआ हलाला, जानें किसने किया बड़ा खुलासा!… ι
मॉर्निंग की ताजा खबर, 22 अप्रैल: खरगे की सभा में नहीं पहुंची भीड़, कांग्रेस नेता सस्पेंड, समय रैना पर क्यों भड़का सुप्रीम कोर्ट? पीएम मोदी का सऊदी दौरा आज... पढ़ें हर बड़े अपडेट्स
जेल में बंद कुंवारी लड़की 5 दिन में हो गई गर्भवती, पूरे बस्ती में मचा हड़कंप ι
पति के मरने के बाद जब देखा अकाउंट, पड़ा था इतना पैसा कि नहीं हुआ यकीन!! ι
आज का मकर राशि का राशिफल 22 अप्रैल 2025 : मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी