आप भी जब स्कूल में पढ़ते होंगे तो छुट्टी लेने के लिए अपने टीचर को एप्लीकेशन देते होंगे। स्कूल से जुड़ी बहुत सी बातें आपको आज भी याद होंगी। वहीं आपकी क्लास में बहुत से बच्चे पढ़ते होंगे जो अलग अलग जगहों से होंगे।
इन सब में एक खास बात आपने नोट की होगी कि जो जिस क्षेत्र से होगा उसकी बोली में वहां का जुड़ाव जरूर मिलता है। चाहे बहुत खुशी हो या फिर बहुत क्रोध, मुंह से अपनी भाषा में ही इन भावनाओं का इजहार निकलता है। एक स्कूल के बच्चे की ऐसी ही एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बुंदेलखंडी में लिखी छुट्टी की एप्लीकेशन: आपने स्कूल के दिनों में जब छुट्टी ली होगी तो हिंदी या अंग्रेजी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखा होगा। अब एक स्कूल के बच्चे की लीव एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खास बात यह है कि बच्चे ने यह लीव एप्लीकेशन हिंदी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि बुंदेलखंडी भाषा में लिखी है। इस छुट्टी के आवेदन पत्र में लहजा शुद्ध तौर पर बुंदेलखंडी है। लोगों को यह लीव एप्लीकेशन काफी पसंद आ रही है। आप भी इसे पढेंगे तो अपनी हंसी चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे।
ऐसे लिखी लीव एप्लीकेशन: एप्लिकेशन काफी मजेदार तरीके से लिखी गई है। बच्चे ने बुंदेलखंडी भाषा में लिखा कि’… तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे। तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै।’ इसके बार खुद आज्ञाकारी शिष्य बताते हुए अपने नाम के तौर कलुआ भी लिखा गया है।
लोगों को काफी पसंद आई लीव एप्लीकेशन: सोशल मीडिया पर ये मजेदार लीव एप्लीकेशन तेजी से वायरल हो रही है। लोगों को ‘छुट्टी के लाने ये आबेदन पत्र’ काफी पसंद आ रहा है। लोग इस पोस्ट पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें लड़के का नाम बहुत पसंद आया तो कुछ लोगों का कहना था कि चिट्ठी में विनती के साथ नसीहत भी है। इसके अलावा बहुत से लोगों ने हंसने वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया है।
You may also like
दैनिक राशिफल : 30 अप्रैल के दिन आपकी आर्थिक योजना फलीभूत होंगी, सकारात्मक कार्यो में सफलता मिलेगी हो सकता हैं भाग्योदय
'लाडो प्रोत्साहन योजना' के तहत बेटियों को मिलेगा 1 लाख तक का लाभ, जानें पूरी डिटेल 〥
Airtel Recharge Plan : Airtel ने मार्केट में लाया बहुत ही सस्ता 5 रिचार्ज प्लान, BSNL और jio की उड़ी होश 〥
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जिला के सभी दस सीटों पर एनडीए की जीत तय- डा संजीव
महिला कैदी ने सुनाई दर्दभरी दास्तां. बताया जेल में घुसकर जेलर करते हैं रेप, गिड़गिड़ाती रहती हैं लड़कियां 〥