देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से कई बार आपने मरकर दोबारा जिंदा हुए लोगों की कहानियां सुनी होंगी. इनमें से कुछ लोग यह भी बताते हैं कि मरने के बाद उनके साथ क्या हुआ, या फिर उन्होंने क्या देखा.
लेकिन क्या आपने कभी अपनी आंखों के सामने किसी को मरकर जिंदा होते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो इस वीडियो को जरूर देखिए. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई थी.
चिता पर उसे लिटा दिया गया और आग लगा दी गई. लेकिन जैसे ही चिता की लकड़ी में आग लगी और धुंआ निकलना शुरू हुआ, वैसे ही वो मुर्दा शख्स जिंदा होकर भाग खड़ा हुआ. इस दौरान वहां मौजूद उसके रिश्तेदार मुंह ताकते रह गए.
यहां पर बहुत सारे लोग इकट्ठे हुए हैं. चिता पर शख्स को लिटा दिया गया है. इसके बाद उसे लकड़ी और उपले से ढंक दिया गया. फिर घरवालों ने उसे अंतिम विदाई देने के बाद आग जला दिया.
लेकिन जैसे ही चिता में आग जली और धुंआ उठा, वैसे ही मर चुका शख्स जिंदा हो गया. वो तुंरत अपने ऊपर लदी हुई लकड़ियों को उठाकर फेंक देता है और चिता से उठकर भाग जाता है. मुर्दे को जिंदा होकर भागते देख रिश्तेदार भी मुंह ताकते रह गए. उन्हें भी शायद समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है.
हालांकि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो भले ही वायरल हो रहा है, लेकिन इसको लेकर जेहन में सवाल भी उठते हैं. आखिर मुर्दे को कफन की जगह धोती-कुर्ते में कब से लिटाया जाने लगा? हो सकता है ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया हो. लेकिन ये घटना कहां की है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
You may also like
मानसून सत्र का दूसरा दिन, बिहार एसआईआर मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
Jagdeep Dhankar Networth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं जगदीप धनखड़, बतौर उपराष्ट्रपति क्या था वेतन, क्लिक कर जानें
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ, मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म`
ind vs eng: मैनचेस्टर में कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच, ये प्लेयकर करेंगे ओपनिंग
मशीन और गाय का दिलचस्प संगम है ये आविष्कार, देखकर आप भी कहेंगे- गांववालों का कोई तोड़ नहीं`