रात के समय जब प्रेमिका ने फोन कॉल नहीं उठाई तो प्रेमी लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर घर पर ही पहुंच गया। वहां कहासुनी हुई तो प्रेमिका ने धक्का मार दिया, इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने पास में रखी कैंची उठाकर गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर युवती को मार दिया।
पुलिस ने आरोपी को रविवार सुबह तड़के 3 बजे घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह पिछले 3 वर्ष से मृतका काजल से प्रेम करता था। काजल ने शादी तय हो जाने के बात करना कम कर दिया था और अक्सर उसका फोन व्यस्त जाता था। रात के समय लगभग 10 बजे तक बात की और उसके बाद कॉल काट दी। फिर कई बार कॉल की लेकिन हर बार फोन व्यस्त ही जाता रहा। नाराज होकर रात के समय घर से निकला और लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। सभी लोग सो रहे थे तो चुपके से काजल के कमरे में घुसा और बात करने का प्रयास करने लगा।
काजल ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और अपने मंगेतर से फोन कॉल के माध्यम से बात करने लगी। इतना ही नहीं युवती ने उसको अनदेखा करते हुए धक्का मार दिया। काजल का यह व्यवहार देखकर गुस्सा आ गया और पास में रखी कैंची उठाकर काजल का मुंह दबाया और जमीन पर गिराकर गर्दन पर प्रहार कर तब तक मारता रहा, जब तक उसकी सांसे नहीं थम गईं।
पांच बार शादी नहीं करने दी, मगर इस बार मान गया था आरोपी
आरोपी रोहित ने बताया कि पिछले 3 वर्ष में लगभग 5 बार काजल का रिश्ता परिजन ने अलग-अलग स्थानों पर तय किया। हर बार मना करने पर काजल परिजन को शादी करने से मना कर देती थी। एक बार तो शादी पक्की भी हो गई और सावन में जाने वाला सामान भी चला गया था, मगर रोहित के कहने पर काजल ने शादी से इनकार कर दिया था। वहीं इस बार वह मान गया था और सिर्फ बात करना चाहता था।
You may also like
न हार्वर्ड, न स्टैनफर्ड...ये है दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी, THE ने 2026 के लिए जारी की रैंकिंग
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99% लोग` नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश