Next Story
Newszop

65 हजार प्रति एकड़ की औसत से पीड़ित किसानों को मुआवजा दे सरकार: जेजेपी की जिला कार्यकारिणी ने आगजनी से प्रभावित किसानों के पक्ष में सौंपा ज्ञापन

Send Push


Himachali Khabar 

हरियाणा के सिरसा में जेजेपी की जिला कार्यकारिणी ने सोमवार को जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांवों में आंधी व आगजनी से नष्ट हुई सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल के नष्ट होने पर उनकी गिरदावरी कर उचित मुआवजा देने संबंधी ज्ञापन महामहिम राज्यपाल हरियाणा के नाम तहसीलदार सिरसा को सौंपा। जेजेपी की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल हरियाणा से कहा गया कि करीब तीन दिन पूर्व सिरसा जिले के गांव रुपाणा, लुदेसर, भंगू, दड़बा, सुचान, सिकंदरपुर, हंजीरा, जोधकां सहित अन्य गांवों में तेज आंधी व आगजनी के चलते नष्ट हुई सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल से अनेक किसान आर्थिक तौर पर प्रभावित हुए हैं। 

जेजेपी आपके माध्यम से चाहती है कि सरकार इन प्रभावित किसानों के हुए नुकसान का अविलंब सही आंकलन करवाकर गेहूं की नष्ट हुई फसल की गिरदावरी करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस आगजनी में मूृल रूप से सरकार की लापरवाही भी मुख्य कारण है क्योंकि खेतों के ऊपर से गुजरती बिजली की ढीली तारें नहीं कसी गई जिसका प्रभाव ये रहा कि आंधी से ये तारें आपस में टकराई जिससे चिंगारी पैदा हुई और यही चिंगारी सीधे तैयार खड़ी गेहूं की फसल में गिरी जिससे किसानों की मेहनत आग की चपेट में पूरी तरह स्वाह हो गई। ज्ञापन में कहा गया कि सिरसा जिले के उपरोक्त गांवों में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा है। ये भी कहा गया कि किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर खेती की थी, ऐसे में इन किसानों को भी मुआवजे के तौर पर पर्याप्त राशि इन्हीं किसानों को दी जाए। जेजेपी की ओर से म

जेजेपी की ओर से महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर वे आवश्यक कदम उठाते हुए सरकार को नुकसान के आंकलन के बाद 72 घंटों की समय सीमा तय कर कम से कम 65 हजार रुपए प्रति एकड़ को औसत मानते हुए मुआवजे के लिए निर्देशित करें। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा, हरिसिंह भारी, सुरेंद्र बेनीवाल, प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, अनिल कासनिया, शगनजीत सिंह गिल, कुलदीप सिंह करीवाला, लक्की चौधरी, राजेंद्र कसवां एडवोकेट, योगेश मोदी , धर्मवीर सहारण, केके शर्मा, हवा सिंह, ललित सोनी, दीपक भाटिया, मदनलाल कसवां, सतपाल बेनीवाल रायपुरिया, संदीप भाटी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

Loving Newspoint? Download the app now