मथुरा। यूपी, हरियाणा व राजस्थान में शादी रचाने के बाद आभूषण व नकदी लेकर फरार होने वाली गोवर्धन की लुटेरी दुल्हन को राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।
वह किराए के मकान में रह रही थी। राजस्थान पुलिस करीब एक वर्ष से उसकी तलाश में जुटी थी। सीकर के एक प्रकरण में एक वर्ष पूर्व माता-पिता व भाई-बहन गिरफ्तार हो चुके हैं।
सीकर में दर्ज हुआ था मुकदमा
26 नवंबर 2024 को राजस्थान के सीकर जिले के ताराचंद जाट ने दांतारामगढ़ थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया कि उनकी मुलाकात जयपुर में भगत सिंह से हुई थी। उसने अपनी दो बेटियां काजल कुंतल और तमन्ना कुंतल की शादी का प्रस्ताव दिया उनके बेटों भंवरलाल और शंकरलाल के लिए दिया था। भगत सिंह ने शादी की तैयारियों और अन्य खर्चों के नाम पर 11 लाख रुपये ले लिए।
धूमधाम से शादी फिर भाग गई गहने और कपड़े लेकर
21 मई 2024 को खाचरियावास के गोविंद अस्पताल के गेस्ट हाउस में भगत सिंह अपनी पत्नी सरोज, बेटे सूरज और दोनों बेटियों काजल और तमन्ना के साथ पहुंचा। वहां धूमधाम से शादी हुई। दो दिन तक भगत सिंह का परिवार साथ रहा। तीसरे दिन अचानक दो दुल्हनें और उनके परिवार के लोग गहने, नकदी और कपड़े लेकर गायब हो गए।
दंपती को गिरफ्तार कर चुकी थी पुलिस
राजस्थान पुलिस ने 18 दिसंबर 2024 को लुटेरी दुल्हनों के पिता गोवर्धन के आन्यौर निवासी भगत सिंह और उसकी पत्नी सरोज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गई तो पता चला कि यह परिवार संगठित रूप से ठगी का धंधा चला रहा था। इसके बाद पुलिस ने तमन्ना और सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन काजल फरार चल रही थी। गोवर्धन थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि लुटेरी दुल्हन के खिलाफ गोवर्धन थाने में कोई मुकदमा नहीं दर्ज है।
You may also like
Haridwar: नौकरी के बहाने बिछाया ठगी का जाल, युवक के उड़ाए 3.44 लाख, बैंक मैनेजर की साजिश से खेला पूरा गया खेल
एक ने दौड़कर रास्ता रोका, दूसरे ने झपट्टा मारा... महिला से मंगलसूत्र छीनने वाले बदमाशों का पुलिस ने किया इलाज
महिला विश्व कप: टैमी ब्यूमोंट का अर्धशतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 245 रन का लक्ष्य
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने परिवार संग किया श्री राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर, जानिए सारा मामला यहां