आजकल किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता हो या किसी भी प्रकार का इंटरव्यू उसमें इंटरव्यू लेने वाला इंसान सामने वाले इंसान के विवेक एवं कौशल तथा सोचने समझने की शक्ति को परखने के लिए कई ऐसे सवाल कर देता है जिसमें वह फस जाता है इसीलिए हम अपने लेखों के माध्यम से आप तक ऐसे सवाल लाते हैं जिनका उत्तर आप सही प्रकार से और लॉजिक का इस्तेमाल करते हुए आसानी से दे सकें एवं आपकी मानसिक तौर पर मजबूती प्रदान हो जिससे आप सवालों के उत्तर सही तरीके से सोच सके और सामने वाले को दे सके इसी प्रकार SSC EXAM में एक सवाल ऐसा आया कि उसने पूछा गया वह कौन सी चीज है जो लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है यदि आपको इसका उत्तर है पता है तो कमेंट में अवश्य करें अन्यथा आप हमारे इस लेख माध्यम से इसका सही उत्तर जान सकेंगे आइए जानते हैं क्या है इसका सही उत्तर और भी कई महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानिए।
1. गार्डन ऑफ स्पाइसेज किस राज्य को कहते है ?
जवाब – केरल को कहा जाता है।
2. बुला चौधरी किस खेल से जुडे है ?
जवाब – तैराकी के खेल से जुड़े हुए है।
3. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर जजिया कर लगाया था ?
जवाब – फिरोज तुगलक ने दिल्ली के ब्राह्मणो पर ये जजिया कर लगाया था।
4. विश्व व्यापार संगठन किस देश मे स्थित है ?
जवाब – जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में ये स्तिथ है।
5. ए सूटेबल ब्वॉय पुस्तक के लेखक कौन है ?
जवाब – विक्रम सेठ इस पुस्तक के लेखक है।
6. 2011 की मिस वर्ल्ड कौन थी ?
जवाब – इवियान सर्कोस (वेनेजुएला) की बानी थी।
7. सूर्य धरती से कितना गुना बड़ा है ?
जवाब – 109 गुना ज्यादा बड़ा है सूर्य पृथवी से।
8. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किस को देता है ?
जवाब – उपराष्ट्रपति को देता है।
9. कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है ?
जवाब – वो चीज लौंग है जिसको लड़कियां खाती भी है और लौंग नाक में डालने वाले गहने को भी कहा जाता है।
10. कौन सा काम सिर्फ रात में ही किया जाता है ?
जवाब – दोस्तों इस सवाल का जवाब आपको नीचे कमेंट में देना है।
You may also like
पहाड़ों पर 'प्रलय': SC ने केंद्र, उत्तराखंड सरकार समेत इन राज्यों को भेजा नोटिस, पेड़ों की अवैध कटाई पर भी की टिप्पणी
दिल्ली बाढ़ से बेहाल, ISBT बस अड्डा डूबा! चारों तरफ सैलाब का खौफनाक मंजर! देखें वीडियो
पोते` ने शिफ्ट करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी, बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..
पुर्तगाल में ऐतिहासिक टूरिस्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 15 की मौत, 18 घायल
दोनी पोलो हवाई अड्डे के नए और स्थायी टर्मिनल भवन के संचालन का शुभारंभ