कहते हैं प्यार में सब जायज है, यही कारण है कि कई बार लोग प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर देते हैं. लेकिन आगरा के युवक ने तो हद ही कर दी, उसने तरफा प्यार के चक्कर में अनोखा या यूं कहें की डरावना काम कर दिया. आशिक ने लड़की से दोस्ती करने के लिए कई बार प्रस्ताव रखा, लेकिन लड़की ने लड़के से दोस्ती करने से इनकार कर दिया. बार-बार रिजेक्ट होने के बाद लड़के ने टेढ़ा रास्ता अपनाया और लड़की के सोशल मीडिया अकाउंट्स से फोटो चुरा कर कुछ ऐसा किया कि लड़की के होश उड़ गए.
दरअसल, मामला आगरा के जगदीशपुरा का है, लड़की को उसका आशिक बार-बार परेशान किया जा रहा था. वह बार-बार प्रेम प्रस्ताव लेकर लड़की के पास जाता था. जब लड़की ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो वह युवक बौखला गया और उसने बदला लेने के लिए एक खतरनाक योजना बनाई. युवक ने लड़की के सोशल मीडिया अकाउंट्स से उसकी तस्वीरें और वीडियो चुराए. इसके बाद उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजें
वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इतना ही नहीं, लडके ने एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी भी बनाई, जिसमें वह खुद को उस लड़की का पति बताने लगा. उसी अकाउंट से उसने लड़की की अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट शेयर कर दी. देखते ही देखते फोटो और वीडियो वायरल हो गए. जब इस मामले की जानकारी लड़की को मिली तो उसके होश उड़ गए. उसे समझ नहीं आ रहा था कि अब वह क्या करे. उसे बदनामी का भी डर लगा हुआ था. इसके बाद लड़की ने बड़ी हिम्मत जुटाई.
महिला पहुंची पुलिस के पास
हिम्मत जुटाकर युवती जगदीशपुरा थाने पहुंची. वहां जाकर उसने पुलिस को सारी सच्चाई बताई साथ ही सबूत भी दिए और आरोपी की हरकतों का खुलासा किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. वहीं इस इस मामले की गंभीरता को समझते हुए एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सजा दी जाएगी.
You may also like
GST 2.0: दाम नहीं घटाए तो दुकानदारों की खैर नहीं, 22 सितंबर से नए रेट लागू, दाम न घटाने पर होगा ऐसा!
भारत-पाकिस्तान मैच न होने का नुकसान भारत को होगा : बाइचुंग भूटिया
ये हैं वो 4 कारण,` जिसके चलते पुरुष शादीशुदा महिलायों की ओर अधिक आकर्षित होते हैं
Hera Pheri 3: प्रियदर्शन ने साझा की नई जानकारी, कहानी पर ध्यान केंद्रित
हर महीने कार्टून में राजीव भवन जाता था शराब घोटाले का पैसा, तीन साल में 960 करोड़ रुपये भेजे गए, ईडी का नया खुलासा