Amazon Fire TV Stick 4K Select: अमेजन ने भारत में अपना नया Fire TV Stick 4K Select लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे किफायती 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस है, जो HDR10+ सपोर्ट, Alexa वॉइस कंट्रोल और नए Vega OS के साथ आता है. 1.7GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस यह डिवाइस फास्ट ऐप लॉन्च और स्मूद परफॉर्मेंस का वादा करता है.
Amazon Fire TV Stick 4K Select की कीमत और उपलब्धताअमेजन फायर टीवी स्टिक 4K सेलेक्ट की कीमत भारत में ₹5,499 रखी गई है. यह Amazon की वेबसाइट के अलावा ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो जैसे प्लेटफॉर्म्स और क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस रिटेल जैसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी खरीदा जा सकता है.
नए Vega OS और पावरफुल प्रोसेसर से मिलेगा स्मूद एक्सपीरियंसयह डिवाइस अजमेन के नए Vega Operating System पर चलता है, जो पहले से ज्यादा तेज और बेहतर इंटरफेस देता है. इसमें 1.7GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है, जो भारत में अब तक किसी भी Fire TV Stick में सबसे तेज है. कंपनी का दावा है कि इससे ऐप्स जल्दी खुलेंगे और वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान लैग या बफरिंग की समस्या नहीं होगी.
4K HDR10+ सपोर्ट और Alexa वॉइस रिमोट की खासियतेंFire TV Stick 4K Select 4K Ultra HD स्ट्रीमिंग के साथ HDR10+ सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो में बेहतर ब्राइटनेस, कलर और कॉन्ट्रास्ट मिलता है. इसमें Fire TV Ambient Experience फीचर भी दिया गया है, जिसके जरिए यूज़र्स 2,000 से ज्यादा आर्टवर्क और फोटो अपने टीवी स्क्रीन पर डिस्प्ले कर सकते हैं. इसके साथ मिलने वाला Alexa Voice Remote वॉइस कमांड से ऐप स्विचिंग, वॉल्यूम एडजस्टमेंट और स्मार्ट होम डिवाइसेज (जैसे लाइट, पंखे, AC) को कंट्रोल करने में मदद करता है.





