Next Story
Newszop

ट्रंप टैरिफ का ऑटो कंपनियों पर असर, 61,000 करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

Send Push

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. वहीं, ट्रंप ने रूस से तेल खरीदी का हवाला देते हुए भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है. इससे पहले 30 जुलाई को 25 फीसदी टैरिफ लगाया था. जिसके बाद से अब भारत पर अमेरिका का कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है. ये टैरिफ इसी महीने 27 अगस्त से लागू हो जाएगा.

इस नीति के तहत चरण में टैरिफ लागू कर दिया गया है. जिसके बाद से ये टैरिफ भारत के कई उद्योगों पर असर डालेगा, जिसमें सबसे प्रमुख ऑटोमोबाइल सेक्टर है. ट्रंप की इस 50 प्रतिशत टैरिफ नीति से भारत के ऑटो कंपोनेंट्स एक्सपोर्ट पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है.

ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले से भारत का अमेरिका को होने वाला ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट लगभग आधा हो सकता है. अभी के टाइम में हर साल लगभग 7 अरब डॉलर (लगभग 61,000 करोड़ रुपए) के ऑटो पार्ट्स अमेरिका को एक्सपोर्ट करता है. लेकिन टैरिफ दरों में भारी इजाफा होने के कारण इस व्यापार में बड़ी गिरावट आ सकती है.

अमेरिका भारत से सबसे ज्यादा ऑटो पार्ट्स इंपोर्ट करता है

इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि अमेरिका भारत से सबसे ज्यादा ऑटो पार्ट्स इंपोर्ट करता है. कुल ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट में अमेरिका की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत है. यानी अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ग्राहक है. इसी कारण अमेरिकी टैरिफ का असर सीधे तौर पर भारत के निर्यात कारोबार और रोजगार पर पड़ सकता है.

ऑटो पार्ट्स पर 5 से 15 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी

वहीं, भारत अमेरिका से आने वाले ऑटो पार्ट्स पर 5 से 15 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी लगाता है जो कम है. भारत की ओर से अमेरिका को तैयार वाहन तो निर्यात नहीं किए जाते, लेकिन पार्ट्स के मामले में भारत की हिस्सेदारी काफी मजबूत रही है.अगर यह टैरिफ लंबे समय तक लागू रहता है, तो इससे भारतीय ऑटो पार्ट्स उद्योग को नुकसान उठाना पड़ सकता है और कई कंपनियों को अमेरिका से अपने ऑर्डर गंवाने पड़ सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now