Next Story
Newszop

सीडीएलयू सिरसा में नई शिक्षा नीति के अनुरूप कोर्स और 100 फीसद प्लेसमेंट को बनाया प्राथमिक लक्ष्य

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के नव नियुक्त कुलपति प्रो. विजय कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में विभिन्न संकायों के अधिष्ठाताओं,निदेशको  एवं विभागाध्यक्षों के साथ औपचारिक बैठक की। उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों एवं प्लेसमेंट ड्राइव को प्राथमिकता देते हुए विकास की रणनीति तैयार करने का आह्वान किया।

प्रो. विजय कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर ले जाना तथा हर विद्यार्थी को रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने कहा, विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विज़न के अनुरूप विकसित भारत की यात्रा में एक सशक्त भागीदार बनाया जाएगा।

इस अवसर पर डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. सुरेश गहलावत ने  प्रो. विजय कुमार का स्वागत किया और विश्वविद्यालय के समग्र विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में प्रो. विजय कुमार ने कहा  की  युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिल सके और उन्हें 100 प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जा सके ऐसे पाठ्यक्रम तैयार किये जाएंगे ।
उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने पाठ्यक्रमों को डिजिटल इंडिया मिशन, स्किल इंडिया, सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम और इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन को ध्यान में रखकर डिज़ाइन करें। उन्होंने फार्मेसी, पैरा-मेडिकल, टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में रोजगार की व्यापक संभावनाओं को रेखांकित करते हुए नवीन पाठ्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करने पर बल दिया। प्रो. विजय कुमार ने विश्वविद्यालय समुदाय को सकारात्मक सोच के साथ हर चुनौती का सामना करने और सीडीएलयू को हर दृष्टि से उत्कृष्ट बनाने का मंत्र दिया। इस बैठक का आयोजन डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेश कुमार गहलावत द्वारा किया गया। बैठक में कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।इस अवसर पर डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रोफेसर रानी ने फॉरेन स्टूडेंट्स के डाटा बारे बताया और प्राध्यपकों ने विश्वविद्यालय की बेहतरी के अनेक सुझाव दिए। 

Loving Newspoint? Download the app now