उत्तर प्रदेश के मेरठ में टोल प्लाजा पर सेना के जवान की पिटाई के बाद जमकर बवाल मचा. जवान के साथ हुई बदसलूकी के बाद भाजपा नेता संगीत सोम ग्रामीणों के साथ सरुरपुर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचे और जमीन पर बैठ गए. यहां उन्होंने एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा की क्लास लगा दी और कहा कि ‘हमारा दुर्भाग्य है कि तुम्हारे जैसे अधिकारी यहां हैं.’ संगीत सोम यहीं नहीं रुके उन्होंने एसपी राकेश कुमार मिश्रा से कहा, ‘आप कप्तान नहीं होना… कप्तान को भेजो. कप्तान से ही बात करेंगे.’ इस घटना के बाद एसपी राकेश मिश्रा चर्चा में आ गए हैं. खबर में आगे जानिए कौन हैं एसपी राकेश मिश्रा?
कौन हैं मेरठ में तैनात एसपी राकेश मिश्रा?उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राकेश कुमार मिश्रा मोल्ल रूप से यूपी के अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 सितंबर 1980 को हुआ था. उनके पिता का नाम देव मणि मिश्रा है. राकेश मिश्रा बने पीएचडी कर रखी है. राकेश मिश्रा साल 2007 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं.
संगीत सोम का एसपी राकेश मिश्रा संग पूरा वीडियो यहां देखेंमालूम हो कि सेना के जवान को पीटे जाने के बाद आग बबूला हुए संगीत सोम ने एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा से कहा, “ये दुर्भाग्य हमारा है कि तुम जैसे अधिकारी यहां बैठे हैं.’ इस पर एसपी ने कहा, ‘हम जैसे ही लोग ही 6 लोगों को पकड़े हैं.’ यह सुन संगीत सोम कहते हैं, ‘चोर लुचक्को को पकड़ लो, मेन को क्यों नहीं पकड़ रहे हो. अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए? सुन लो मेरी बात… पहले सारे पकड़े जाएं. जो टोल का ठेकेदार है वो जेल जाएगा. अगर गिरफ्तार नहीं करोगे तो परसो को आकर बैठूंगा.’ आजतक के अनुसार, इस दौरान संगीत सोम ने एसपी राकेश मिश्रा को को हड़काते हुए कहा, “नप जाओगे मिश्रा जी… नप जाओगे तुम भी कहां चक्कर में पड़ रहे हो.”
You may also like
Neem Juice Side Effects : डायबिटीज और लिवर के लिए वरदान है नीम का जूस, लेकिन ये सावधानियां जरूरी!
डीएम मेधा रूपम ने क्यों इनएक्टिव किया अपना एक्स अकाउंट? कहीं ये वजह तो नहीं!
भाई के इवेंट में शाहरुख की बेटी ने इतना महंगा बैग उठाकर दिखाई रईसी, ब्लैक स्कर्ट- टॉप में देखता रह गया हर शख्स
Box Office: सात दिन में ही छाई सुस्ती, War 2 और Coolie फिर लुढ़की, ऋतिक-NTR की जोड़ी जैसे-तैसे 300 करोड़ पार
BCCI: इधर एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, उधर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का हो गया...