Next Story
Newszop

1-2` नहीं 5 बच्चों की मां को हुआ लव, खुशी-खुशी किया फोन, कहा- जान सुनो… दौड़ा-दौड़ा आया आशिक

Send Push

कहते हैं कि प्यार में कोई बंदिश नहीं होती. प्यार तो किसी भी उम्र में हो सकता है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां 5 बच्चों की मां को एक 22 साल के जवान युवक से इश्क हो गया. वो भी इस कदर कि एक दिन महिला अपने प्रेमी को लेकर भाग भी गई. मगर, अब महिला के बच्चे पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी मां को वापस बुलवा दो. आइए बताते हैं पूरा मामला…

सोनभद्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. एक मां अपने पांच बच्चों को छोड़कर 22 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई है. जिस प्रेमी के साथ महिला फरार हुई है उसपर आरोप है कि वो पहले भी कई महिलाओं को लेकर भाग चुका है. आरोपी प्रेमी कई महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है और दो से चार महीने में उन महिलाओं को छोड़ देता है.

बता दें कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव में पांच बच्चों की कलयुगी मां ने अपने से छोटी उम्र के एक युवक के साथ प्रेम संबंध बनाए और उसका प्रेम इतना परवान चढ़ गया कि अपने छोटे उम्र के प्रेमी के साथ भागने का फैसला ले लिया. आखिरकार अपने 22 वर्षीय प्रेमी के साथ अपने पांच बच्चों को छोड़ वह भाग गई. बच्चे व परिजन ने महिला को बहुत समझाया. मगर, महिला अपने प्रेमी के साथ रहने पर ही अडिग रही.

महिला ने अपने बच्चों की भी बात नहीं मानी. मामले को लेकर महिला के परिजन व बच्चों ने पुलिस की सहायता ली. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. आरोप है कि जिस व्यक्ति के साथ महिला भागी है वो पूर्व में भी कई महिलाओं को लेकर भाग चुका है और दो से चार महीने में उन महिलाओं को छोड़ देता है.

मामले के लेकर महिला की बड़ी बेटी ने बताया कि मेरी मां अक्सर चाचा के घर जाती थीं. वहीं उनकी मुलाकात उस लड़के से हुई. हम लोगों ने काफी समझाने का प्रयास भी किया गया किंतु मां ने एक बात नहीं सुनी और उसके साथ चली गईं. महिला की सास ने बताया कि छह महीने से वो अपने प्रेमी के यहां आती जाती रहती थी. अब एक महीने से मेरी बहू अपने 22 वर्षीय प्रेमी के घर पर ही रह रही है. हम लोग चंदौली के रहने वाले हैं. काफी समझाया पर कोई फायदा नहीं हुआ.

Loving Newspoint? Download the app now