Next Story
Newszop

कहीं पड़ न जाएं लेने के देने! पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Send Push

क्या आप अपने लिए एक कार खरीदना चाहते हैं? लेकिन एक बिल्कुल नई गाड़ी आपके बजट से बाहर है? ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन एक पुरानी गाड़ी खरीदना है. क्योंकि पुरानी कार नई कार से सस्ते में मिल जाएगी. अगर आप भी अपने लिए एक पुरानी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको गाड़ी खरीदने से पहले कई बातों का रखना चाहिए. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

इंजन, कूलिंग सिस्टम को चेक करें

एक बार जब आप किसी पुरानी कार को खरीदने का फैसला कर लें, तो खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लेना जरूरी है. चेक इस हिसाब से करें कि वो इतनी कीमत देने लायक है कि नहीं. इसके लिए आप किसी अनुभवी मैकेनिक की मदद लें जो ये पता लगा सके कि कार खरीदने लायक है कि नहीं. वो इंजन, पहियों, ट्रांसमिशन, कूलिंग सिस्टम, एग्जॉस्ट और ऐसी कई चीजों की कंडीशन चेक कर सकते हैं.

कार की कंडीशन

पुरानी कार खरीदते समय एक आम घोटाला ये होता है कि असली मालिक, डील पक्की होने के बाद, गाड़ी देने से पहले उसके असली पार्ट्स बदलवा सकता है. ऐसी बातों पर नजर रखें और हर चीज के बारे में सही जानकारी रखें. पुरानी कार की परफॉर्मेंस परखने के लिए, मालिक के साथ गाड़ी चलाएं, जो परफॉर्मेंस के बारे में कुछ जानकारी दे सकता है.

गाड़ी के कागज को अच्छे से चेक करें

चोरी की कार खरीदने से बचने के लिए पुरानी कार के कागजात देखना बेहद जरूरी है. कार के मालिकाना हक की पुष्टि के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख और नंबर, मालिक की डिटेल्स, इंजन और चेसिस नंबर जैसी जानकारी जरूरी है. वहीं, इसमें सबसे जरूरी ये है कि डील हो जाने के बाद, जिसने कार ली है वो ये सुनिश्चित कर ले कि कार का बीमा उसके नाम पर ट्रांसफर हो गया है. इसके अलावा, ट्रांसफर से पहले बिल, पीयूसी, रखरखाव रिकॉर्ड और टैक्स रिकॉर्ड की भी चेकिंग जरूर करें. अगर कार लोन पर है, तो फॉर्म 35 और लोन देने वाली संस्था से एनओसी लेना जरूरी है.

सर्विसिंग और मॉडिफिकेशन रिकॉर्ड

पुरानी कार की परफॉर्मेंस चेक करने का एक अच्छा तरीका है उसके सर्विसिंग रिकॉर्ड को देखना. कार को कितनी बार रिपेयर किया गया है. ये जानकारी उसके सर्विस/रखरखाव रिकॉर्ड में होनी चाहिए. इससे ये भी पता चलेगा कि पिछले मालिक ने कार की कितनी देखभाल की और साथ ही जरूरी रिपेयरिंग भी की. वहीं, हो सकता है कि किसी पुरानी कार में उसके पिछले मालिक ने कुछ बदलाव किए हों, जो स्थानीय नियमों और विनियमों के अनुरूप न हों.

Loving Newspoint? Download the app now