Looteri Dulhan: राजस्थान के अजमेर में एक युवक की शादी की खुशियां एक दिन में ही सब खत्म हो गईं. मामला कमला बावड़ी इलाके का है. यहां रहने वाला प्रमोद कुमार हाल ही में शादी के नाम पर ठगी का शिकार बना है. प्रमोद ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
प्रमोद ने बताया कि उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी. इसी परेशानी को देखते हुए मनीषा नाम की एक महिला दलाल ने उनकी शादी कराने का भरोसा दिया. मनीषा ने प्रमोद को चांदनी नाम की लड़की की फोटो दिखाई और बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और गरीबी में जी रही है. प्रमोद को चांदनी की फोटो पसंद आ गई. इसके बाद शादी के खर्च के नाम पर मनीषा ने उनसे 1 लाख 80 हजार रुपये ले लिए.
आर्य समाज मंदिर में हुई शादी
पैसे लेने के बाद मनीषा ने प्रमोद की शादी आर्य समाज मंदिर में चांदनी से करवा दी. शादी की पहली रात चांदनी ने पेट दर्द का बहाना किया. अगले दिन उसने अजमेर दरगाह जाकर दुआ मांगने की बात कही. प्रमोद उसे दरगाह लेकर गए.
दरगाह से फरार हो गई दुल्हन
दरगाह पहुंचते ही चांदनी ने मौका देखकर प्रमोद को चकमा दिया और वहां से भाग गई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. ठगी का एहसास होते ही प्रमोद ने गंज थाने में मनीषा और चांदनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
गंज थाने के एएसआई राकेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस को शक है कि यह किसी बड़े ठगी गिरोह की साजिश हो सकती है जो शादी के नाम पर लोगों को फंसाता है. पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है.
You may also like
जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव का किया स्वागत, बोले, जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी एनडीए सरकार
ऑनलाइन क्लास में टीचर के फनी अंग्रेज़ी उच्चारण का वायरल वीडियो, यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट
बांग्लादेश: पूर्व मंत्री ने अदालत से पूछा, 'हिरासत में रखा है, बीमार हूं क्या ये साबित करने के लिए मरना पड़ेगा?'
चीनी नहीं, मीठा जहर खा रहे हैं आप! जो शरीर को कर देगा खोखला
बेंगलुरु : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग पीड़ितों को लौटाई 20.16 करोड़ की संपत्ति