डुअल सिम वाले फोन में आपने भी एक Airtel तो दूसरी Reliance Jio कंपनी की प्रीपेड सिम लगाई हुई है तो रिचार्ज के वक्त आप लोगों के भी ज़ेहन में ये सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर एयरटेल और जियो में से कौन ज्यादा फायदा देगा? हम आज आप लोगों की इसी कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं, दोनों ही कंपनियों के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए 299 रुपए वाला रिचार्ज प्लान मौजूद है लेकिन यहां सवाल तो यह उठता है कि आखिर 299 रुपए में जियो और एयरटेल में से कौन सी कंपनी ज्यादा डेटा ऑफर करेगी?
Jio 299 Plan Details299 रुपए वाले रिलायंस जियो प्लान को अगर आप खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से आप लोगों को हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा.
Jio 299 Plan Validity299 रुपए वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ रिलायंस जियो की ओर से 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. 28 दिन की वैधता और डेली 1.5 जीबी डेटा के हिसाब से ये प्लान कुल 42 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है. इस प्लान के साथ आपको कुछ अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे जैसे कि ये प्लान जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का एक्सेस भी आप लोगों को ऑफर करेगा.
Airtel 299 Plan Detailsवहीं, दूसरी ओर एयरटेल कंपनी आप लोगों को 299 रुपए के खर्च में हर रोज केवल 1 जीबी हाई स्पीड डेटा ही ऑफर करेगी, साथ ही ये प्लान आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा देगा.
Airtel 299 Plan Validity299 रुपए वाले एयरटेल प्लान की वैधता की बात करें तो ये प्लान भी जियो की तरह यूजर्स को 28 दिन की वैधता देता है. 28 दिन की वैधता और डेली 1 जीबी डेटा के हिसाब से ये प्लान आप लोगों को कुल 28 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करेगा.
अंतरएयरटेल और जियो प्लान की कीमत भले ही एक बराबर है लेकिन दोनों ही प्लान्स के डेटा में आप लोगों को अंतर देखने को मिलेगा. एक ओर जियो की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को 42 जीबी डेटा दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर 299 रुपए में एयरटेल की ओर से केवल 28 जीबी डेटा मिल रहा है. इसका मतलब ये हुआ एयरटेल आपको 14 जीबी कम डेटा ऑफर करेगा.
You may also like

Delhi News: राव कोचिंग सेंटर हादसे मामले में LG का बड़ा फैसला, दो अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने की दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ में उदंती एरिया कमेटी के 37 लाख रुपये के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

संवेदनशील लोग हृदय से नारायण बन सकते हैं: डॉ. मोहन भागवत

सीबीआई ने सीसीएल के एचआर मैनेजर को 50 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गौरी जी. किशन का वजन पर सवाल: एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, फैंस का समर्थन!





