अगली ख़बर
Newszop

Mahindra XUV700 और Safari का 'सिंहासन' छीनने आ रहीं ये 7 सीटर SUVs!

Send Push

स्पेस और सीटिंग कैपेसिटी की वजह से दिनों-दिन फुल साइज SUV की डिमांड बढ़ती जा रही है. Mahindra XUV 7OO और Tata Safari, फिलहाल ये दो पॉपुलर एसयूवी ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं लेकिन अब अगले 12 से 15 महीने में Honda, Renault और Nissan की नई एसयूवी आने वाली हैं जो XUV 7OO और Safari को कांटे की टक्कर दे सकती हैं.

Honda 7 Seater SUV

Gaadiwaadi के मुताबिक, होंडा की नई 7 सीटर एसयूवी कंपनी के नए PF2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक ऑप्शन में कम्पैटिबल होगी. थ्री रो वाली ये कंपनी की नई एसयूवी होगी लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि ये एलिवेट का ही स्ट्रेच वर्जन हो सकता है, यानी एलिवेट को 7 सीटर और बड़े साइज में उतारा जा सकता है.

इस एसयूवी को कंपनी के राजस्थान में स्थित Tapukara प्लांट में स्थानीय रूप से तैयार किया जाएगा. इंजन ऑप्शन्स की बात करें तो इस गाड़ी में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो सिटी और होंडा एलिवेट में भी मिलता है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट में Atkinson स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Renault 7 Seater SUV

रेनो अगले साल यानी 2026 के अंत तक नई 7 सीटर एसयूवी को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है. ये Duster SUV की 7 सीटर वर्जन हो सकती है, डिजाइन के लिहाज से रेनो की 7 सीटर एसयूवी की अपनी अलग पहचान होगी और लंबी होने के कारण केबिन में ज्यादा जगह होने की उम्मीद है.

Nissan 7 Seater SUV

निसान इंडिया के एमडी सौरभ वत्स ने हाल ही में 2027 की शुरुआत में डी-सेगमेंट प्रीमियम एसयूवी के लॉन्च की पुष्टि की है. थ्री रोम और सात सीटर वाली निसान एसयूवी नई मिड-साइज एसयूवी पर आधारित होगी. इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और डुअल-पैन सनरूफ जैसी खूबियां दी जा सकती हैं. पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के अलावा टॉप वेरिएंट में 4×4 ड्राइविंग सिस्टम होने की भी संभावना है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें