उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक का शव बागपत जिले के बड़ौत शहर कस्बे में जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के प्रांगण में बरामद हुआ. युवक का शव मिलने से बड़ौत शहर कस्बे में सनसनी फैल गई. सुबह सैर पर निकले स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई.
पुलिस द्वारा की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. मृतक युवक की पहचान सयम के रूप में हुई है. युवक बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव की कटगड़ पट्टी का रहने वाला था. प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत संदिग्ध हालातों में होने की आशंका जताई जा रही है. शव के पास से पुलिस को मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.
इस आधार पर पुलिस बढ़ा रही जांचमोबाइल फोन की जांच की जा रही है, ताकि घटना से जुड़े अहम सुराग मिल सकें. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल डेटा के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है.
जुटाए गए सबूतों की गहन पड़तालवहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. कोतवाली बड़ौत पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए कई टीमों को जांच में लगाया है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों की गहन पड़ताल कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या है या कोई और वजह, इसका खुलासा जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा.
You may also like
Dhruv Jurel Celebration: ध्रुव जुरेल ने शतक ठोक किसे दी अनोखी सलामी? बंदूक की तरह उठाया बल्ला, जानें क्या है इस जश्न का मतलब
बेरोजगारी भत्ता योजना 2025: बिना नौकरी के हर महीने ₹2500, जानें आवेदन का आसान तरीका!
VIDEO: क्या पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने किया WWE में डेब्यू? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
अपना घर आश्रम, बेदला में राधा कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न
Gold Price Today : हिला ग्लोबल मार्केट सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक बढ़ी