ऑपरेशन सिंदूर के 132 दिन बाद पाकिस्तान और सऊदी अरब ने 17 सितंबर को एक डिफेंस डील साइन की है। डिफेंस अग्रीमेंट ये भी कहता है कि अगर एक देश पर हमला हुआ तो दूसरा देश उसे खुद पर भी हमला मानेगा।
सऊदी अफसर ने दावा किया कि करार में सभी सैन्य विकल्पों का प्रयोग किया जा सकता है। पाक और सऊदी अरब का कहना है कि ये करार किसी भी तीसरे देश को मद्देनजर रखते हुए नहीं किया गया है। भारत से रिश्ते ताक पर रख कर पाकिस्तान को पालने का सऊदी का फैसला किसी को समझ नहीं आ रहा है। जानकार इस पूरे खेल के पीछे अमेरिका का हाथ भी बता रहे हैं।
लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस डील के साइन होते ही पाकिस्तान पर पहला बड़ा हमला हो गया। वहीं दूसरे हमले की धमकी भी मिल गई। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान पर बहुत बड़ा हमला किया है। सऊदी अरब के साथ हुई डील के बाद पाकिस्तान पर ये पहला बड़ा हमला है। बीएलए ने पाकिस्तान के 13 से भी ज्यादा सैनिकों को मार दिया है। मौत का ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। बलूचों ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ हमले किए जाएंगे। हैरानी की बात देखिए कि एक तरफ तो बलूचों ने पाकिस्तानी सैनिकों की लाशें बिछा दी। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के एक ताकतवर व्यक्ति ने पाकिस्तान के खिलाफ जिहाद को मुसलमानों का नैतिक कर्तव्य बता दिया। यानी अब अफगानिस्तान की तरफ से भी पाकिस्तान पर हमलों की बौछार होने जा रही है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक भाषण में विश्वविद्यालय के तालिबान द्वारा नियुक्त चांसलर मोहम्मद नसीम हक्कानी ने पाकिस्तान सरकार को कठपुतली बताते हुए दावा किया कि उसके कानून यहूदियों और ईसाइयों के प्रभाव में हैं। अमू टीवी स्वतंत्र रूप से इस टिप्पणी के समय या स्थान की पुष्टि नहीं कर सका। तालिबान प्रशासन और उसके उच्च शिक्षा मंत्रालय ने हक्कानी के बयानों पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। क्षेत्रीय विश्लेषकों ने कहा कि ये टिप्पणियाँ राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि पाकिस्तान लंबे समय से एक पड़ोसी देश और पिछले दशकों में तालिबान को समर्थन देने के आरोपों वाले देश के रूप में अपनी भूमिका निभाता रहा है। 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से तालिबान और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं, इस्लामाबाद का कहना है कि अफगानिस्तान स्थित आतंकवादी सीमा पार हमले करते हैं। तालिबान ने इन आरोपों को खारिज किया है।
You may also like
काशीपुर में 'I Love मोहम्मद' जुलूस ने मचाया बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा!
Gautam Gambhir ने लिए पाकिस्तानी टीम के मज़े, Team India के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बुलाकर दिया ये ORDER; देखें VIDEO
Youtube पर 36200000 और Insta पर 8300000 फॉलोअर्स…. फिर से चर्चा में क्यों हैं सौरभ जोशी?
Insurance Policy Premium After Nil GST: जीएसटी खत्म होने के बावजूद बीमा की किस्त ज्यादा हो सकती है!, वजह जान लीजिए
Lava Play Ultra 5G Review : क्या यह बजट गेमिंग फ़ोन में है फ़्लैगशिप वाली बात