हरियाणा के पानीपत से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां की एक कॉलोनी की छह साल की बच्ची के साथ रेप किया गया. एक दरिंदा बच्ची को मां-बाप के बीच से घर से उठा ले गया. वारदात के बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची और आपबीती अपने माता-पिता को बताई. ये वारदात देर रात 2 बजे की है. यहां एक थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में पिछले काफी समय से प्रवासी परिवार रहता है.
इसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे हैं. परिवार रात को सोया हुआ था. पिता घर के बाहर सोए थे, जबकि मां अंदर अपने तीनों बच्चों के साथ सोई हुई थी. परिजनों के मुताबिक, आरोपी दरिंदा बच्ची को रात के करीब दो बजे घर की दीवार फांदकर उठा ले गया. आरोपी बच्ची का मुंह दबाकर घर के पास एक खंडहर में ले गया. वहां आरोपी का एक और साथी पहले से मौजूद था.
बच्ची के साथ खंडहर में किया घिनौना कामबच्ची के साथ खंडहर में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. परिजनों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए रात को पुलिस की कई टीमें पहुंचीं. सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रेप दोनों आरोपियों ने किया या एक आरोपी ने. इस बात का खुलासा मेडिकल रिपोर्ट से ही हो पाएगा. पीड़ित बच्ची कक्षा एक में पढ़ती है.
बच्ची की हालत नाजुकबच्ची ने एक आरोपी की पहचान कर ली है. वहीं दूसरे आरोपी को वो नाम से नहीं शक्ल से जानती है. फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. डीएसपी सतीश वत्स ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्ची का कोर्ट में बयान में बयान दर्ज करवा दिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीएसपी ने बताया कि फिलहाल शिकायत में एक व्यक्ति का ही नाम लिखवाया गया है. अगर किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका भी पाई जाती है तो उसकी भी जांच की जाएगी और उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.
-
You may also like
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार, प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थरˏ
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना, जानिए पूरी कहानीˏ
Reels के लिए माँ-बाप ने पार की शर्म की हदें, बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा, इंटरनेट पर मचा गुस्साˏ
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल, जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचावˏ
तांत्रिक का हैरान करने वाला कांड! महिलाओं को पवित्र जल पिलाकर किया बेहोश, फिर 7 दिन तक साथियों संग मिलकर किया शारीरिक शोषणˏ