इनका सादा जीवन जीने का तरीका और शराब का सेवन न करना इन्हें रखता है जवां। केवल एक्टिंग के लिए करतें है शराबों और सिगरेट का सेवन पर असल ज़िंदगी में कभी नहीं किया नशा। तो चलिए जानते है कि इस लिस्ट में कौन कौन से कलाकरों का नाम शामिल हैं।
सबसे पहले नंबर पर नाम आता है बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का। इनकी जिंदगी देखने में बड़ी अनुशासित लगती है और असल में है भी। इसमें कोई शक नहीं है कि जब बात हेल्थ से जुड़ी हुई हो तो महानायक अमिताभ बच्चन किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरतते। अमिताभ बच्चन धूम्रपान नहीं करते और ना ही अल्कोहल का सेवन करते हैं।
दूसरे नंबर पर नाम आता है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का। अक्षय कुमार अपने लाइफस्टाइल और फिटनेस के कारण जाने जाते हैं, और शराब का सेवन न करना इसमें काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 50 साल की उम्र के बाद भी बुढ़ापे से कोसों दूर रहने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इस उम्र में भी बेहद एक्टिव और एनर्जेटिक रहते हैं। अक्षय कुमार, चीनी और नमक के सेवन से लेकर स्मोकिंग और अल्कोहल के सेवन को लेकर भी सजग हैं। अक्षय कुमार कभी भी अल्कोहल नहीं पीते और अपने फैंस को भी हेल्दी डायट और लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
तो वहीं बॉलीवुड की फिटनेस या योग क्वीन शिल्पा शेट्टी का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता हैं। ऑर्गेनिक और क्लीन इटिंग हो या मुश्किल योगासनों का अभ्यास, बॉलीवुड की ब्यूटीफुल और फॉरेवर यंग दिखने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिए सबकुछ आसान है। शिल्पा शेट्टी के बारे में मशहूर है कि वे सूर्यास्त के बाद अन्न ग्रहण नहीं करतीं और अल्कोहल या सिगरेट किसी का भी सेवन कभी नहीं करतीं।

बॉलीवुड के शेरशाह फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है। शेरशाह फिल्म के लिए सुर्खियां बटोरने वाले फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा शराब पीने से तो परहेज करते ही हैं साथ ही वे स्मोकिंग से भी दूर ही रहते हैं।

पांचवें नंबर पर नाम आता है बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का। बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का वजन कभी बहुत अधिक होता था। लेकिन, उन्होंने ना केवल अपने वेट लॉस के लिए मेहनत की बल्कि अपनी डायट, लाइफस्टाइल और वर्कआउट का ध्यान रखती हैं। सोनाक्षी सिन्हा अल्कोहल का सेवन नहीं करतीं और हर हाल में इससे परहेज करती हैं।
छठे नंबर पर आती है बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण । स्पोर्ट्स से मॉडलिंग और फिर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी डायट पर खासा ध्यान देती हैं। दीपिका नियमित योग का अभ्यास करती हैं और वह अल्कोहल ना लेने के अपने नियम को हमेशा फॉलो करती हैं। साथ ही सभी को यह सलाह देती है कि अल्कोहल का सेवन न करें।
तो वहीं शराब का सेवन न करने वाले एक्टर्स में सातवें नंबर पर नाम आता है जॉन अब्राहम का। फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हेल्दी और अनुशासन भरी लाइफस्टाइल के लिए पहचाने जाते हैं। मॉडलिंग और फिल्मी दुनिया में जॉन की वेजिटेरियन डायट के खूब चर्चे होते हैं। जॉन भी स्मोकिंग नहीं करते और ना ही शराब पीने का शौक रखते हैं।

परिणीति चोपड़ा इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। कभी अपने मोटापे के लिए ट्रोल होनेवाली अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा अब अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं। अभिनेत्री अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए अल्कोहल नहीं पीती।
तो वहीं भूल भुलैया फेम कार्तिक आर्यन का नाम इस लिस्ट में नौवें नंबर पर आता है। अपनी एक्टिंग और अपनी क्यूटनेस से लड़कियों का दिल जीतने वाले कार्तिक आर्यन ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने आज तक कभी भी अल्कोहल को हाथ नहीं लगाया और ना ही उन्हें शराब पीने का शौक है।

तो वहीं आयुष्मान खुराना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अपनी फिल्मों के जरिए समाज तक एक मैसेज पहुंचने वाले आयुष्मान खुराना एक्टर के साथ-साथ फिटनेस ट्रिक भी है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी भी शराब का सेवन नहीं करते।
तो यह रहे 10 बॉलीवुड एक्टर्स जो अल्कोहल का सेवन नहीं करते इनमें से आपका पसंदीदा एक्टर कौन सा है कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
You may also like
Samsung Galaxy S25 Edge Dummy Unit Surfaces in Hands-On Video: Slim Design Compared to iPhone 16 Plus
सुहागरात मनाने कमरे में घुसी दुल्हन, सुबह दुल्हन फुट फुट कर रोने लगी, दूल्हे ने ऐसा क्या कर दिया कांड? जानिए अभी▫ ⤙
IT सेक्टर की शानदार वापसी, वैल्यू ₹2.32 लाख करोड़ बढ़ी, जानें क्या ये निवेश का सुनहरा मौका या अस्थायी तेजी?
Microsoft Rolls Out Recall and New AI Features for Copilot+ PCs: Here's What's New
दिल्ली की लड़की ने कैदियों से बलात्कार के कारणों पर की बातचीत