आपकी शादी में आपका या आपकी दुल्हन का प्रेमी आ जाए तो आप क्या करेंगे
सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, लेकिन इन दिनों शादी के वीडियो बहुत छाए हुए हैं। भारत में शादी का मतलब त्योहार होता है। जब भी किसी की शादी आती है तो हर कोई उत्साहित हो जाता है। उनके दिमाग में शादी में होने वाली मस्ती चलने लगती है। यही वह समय होता है जब सभी रिश्तेदार एक दूसरे से मिलते जुलते हैं और हंसी मजाक करते हैं। वैसे हंसी मजाक के अलावा शादी का खाना और नाच गाना भी लोगों को बहुत लुभाता है। एक तरह से 90 फीसदी मेहमान शादी में सर्फ इन्जॉय करने आते हैं।
हालांकि लड़की और उनके माता पिता अपनी शादी में ज्यादा इन्जॉय नहीं कर पाते हैं। उनके ऊपर इस बात का प्रेशर ज्यादा रहता है कि शादी अच्छे से निपट जाए। उनके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियाँ होती है। जैसे बरातियों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए। सबकुछ अच्छे से मैनेज हो जाए। वहां कोई तमाशा न हो। ऐसी टेंशन तब और भी ज्यादा रहती है जब दुल्हन का कोई पुराना आशिक हो। ऐसे में सभी को यह चिंता सताती है कि यह पूर्व प्रेमी शादी में आकर कोई बवाल न मचा दे। ऐसी चिंता लगभग हर माता पिता को अपनी बेटी की शादी में हुई होगी।
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए। इस वीडियो में शादी वाले दिन दुल्हन से मिलने उसका आशिक आ जाता है। वह दुल्हन को सभी के सामने लड्डू खिलाने की कोशिश करता है। हालांकि दुल्हन यह लड्डू खाने से इनकार कर देती है। इसके बाद वह रोते हुए स्टेज से चला जाता है। आशिक की यह हरकत देख वहां मौजूद लोग ये सभी नजारा बड़े आश्चर्य से देखते हैं। इस दौरान वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तुमको मुबारक हो ये शादी तुम्हारी’ गाना चल रहा होता है।
यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। कई लोगों के मन में ये सवाल भी आ रहा है कि आखिर दुल्हन के आशिक की किसी ने पिटाई क्यों नहीं की। दरअसल बता दें कि टिकटॉक आने के बाद से ही एक नया ट्रेंड शुरू हुआ था। इसमें लोग दुल्हन के सामने उसका दुखी प्रेमी बनकर वीडियो बनाते हैं। तो अब हो सकता है कि वीडियो में दिखाई दे रहा लड़का दुल्हन का सच्चा आशिक न हो और बस वीडियो के लिए ही ये नौटंकी कर रहा हो। हालांकि सच क्या है इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं है।
वैसे इस वायरल वीडियो पर लोग काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। मसलन एक यूजर लिखता है कि ‘इस प्रेमी की नौटंकी देखकर किसी ने इसकी चप्पल से पिटाई क्यों नहीं की?’ फिर एक अन्य यूजर का कमेंट आता है ‘प्रेमीका की शादी में आकर उसे लड्डू खिला रहा है कैसे पटेगी? कोई अच्छा सा महंगा गिफ्ट लाता या फिर रोमांटिक अंदाज में प्रोपॉज करता तो शायद पट भी जाती।’ बस इसी तरह के और भी कई मजेदार कमेंट्स आने लगे।
देखें वीडियो
वैसे यदि आपकी शादी में आपका या आपकी दुल्हन का प्रेमी आ जाए तो आप क्या करेंगे?
You may also like
खेत में काम कर रहे किसान को जबड़े में दबाकर ले गया बाघ
SM Trends: 3 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Big step of Uttar Pradesh government: वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए लाभार्थियों का सत्यापन शुरू
Health Tips- रोजाना 10 मिनट डांस करना, आपको दे सकता हैं इन बीमारियों से राहत
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सटीक कार्रवाई के लिए वी स्वॉर्ड मिसाइल खरीदी, जानिए इसकी खासियत..