राजस्थान के हनुमानगढ़ टाऊन में एक नौ वर्षीय बच्ची के जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है. बच्ची जन्माष्टमी की शाम को लापता हुई थी और बच्ची का शव रिश्ते में लगते उसके मामा छोटू दास के घर संदूक में बंद मिला. दो दिनों में आरोपी छोटू दास बच्ची को ढूंढने का नाटक करते हुए परिजनों और पुलिस के साथ घूमता रहा. सोमवार शाम को आरोपी के घर से बदबू आने के बाद पुलिस ने शव को संदूक से बरामद किया.
पुलिस के अनुसार मामा छोटू दास ने बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में बंद किया और उसको संदूक में छिपा दिया. इस घटना से हनुमानगढ़ के नागरिकों में आक्रोश है. नागरिकों की मांग है कि दोषी को फांसी की सजा मिले. वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि आरोपी छोटूदास ने ना केवल जघन्य अपराध किया है, बल्कि रिश्तों का भी कत्ल किया है क्योंकि आरोपी रिश्ते में बच्ची का मामा लगता है. परिजनों ने भी आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है.
आरोपी मामा पुलिस की हिरासत में
इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी मामा छोटू दास को हिरासत में लिया गया है. इस घटना में संलिप्त अगर कोई अन्य व्यक्ति है, तो उसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, बच्ची का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्ची के साथ हुई बर्बर घटना का पूरा खुलासा होगा. फिर उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवालरिश्ते में मामा द्वारा ही मासूम बच्ची की बर्बर तरीके से हत्या से जहां पूरा हनुमानगढ़ जिला स्तब्ध रह गया, वहीं इस घटना ने रिश्तों को भी तार-तार कर रख दिया है. घटना से जहां नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश है, वहीं समाज में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर भी एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं.
You may also like
'अमिताभ बच्चन खुद आए थे वाइपर लेकर पानी निकालने', बिग बी के बंगले प्रतीक्षा में भरा पानी, वीडियो देख लोग हैरान
Youtube से सीखी चोरी, फिर सामान बेच खरीदा बुलेट, बचने के लिए लगाया ऐसा दिमाग की चकरा गई पुलिस
भोजपुरी क्वीन पाखी हेगड़े की BJP में एंट्री का रास्ता साफ! सम्राट चौधरी से खास मुलाकात, पवन सिंह से पहले मारा नंबर
आपकी नींद ब्लड शुगर पर डाल रही असर, अच्छी हेल्थ के लिए इतने बजे सोना जरूरी
खय्याम की याद में तालत अजीज का अनुभव: लता जी के साथ रिकॉर्डिंग की कहानी