आपने अक्सर अपने बड़े-बुजुर्गों से सुना होगा कि कोई भी परेशानी है, तो भगवान शिव की पूजा करना चाहिए। भगवान शिव को सबसे शक्तिशाली माना जाता है और भगवान शिव के नाम का जप करने मात्र से कई सारी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
चाहे आपको आर्थिक समस्या हो या शारीरिक। भगवान शिव की पूजा करके आप इनको दूर कर सकते हैं। हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना करना फलदायी होता है। सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने की परंपरा काफी समय पुरानी है।
हिंदू धर्मग्रंथों में सोमवार को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है और सोमवार में शिवजी की पूजा करने से वो जल्दी प्रसन्न होते हैं। अगर आप रोज शिवजी की पूजा नहीं कर सकते तो सिर्फ सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा जरुर करें। तो आइए जानते ही है कि सोमवार को शिवजी की पूजा के दौरान कौन से कार्य करने चाहिए
बता दें कि सोमवार को आप शिवजी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में हरा, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन सकते है। इसके अलावा इस दिन आप भोलेनाथ को चावल जरुर अर्पित करें।
इस बात का आप विशेष ध्यान रखें कि चावल का दाना टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। सोमवार की प्रकृति सम है। सोमवार का दिन शिवजी और चंद्रदेव का दिन है। सोमवार के उन दिन लोगों को उपवास रखना चाहिए, जिनका स्वभाव ज्यादा उग्र है। जिससे उनकी उग्रता में कमी आएगी।
बता दें कि सोमवार को सिर पर भस्म का तिलक लगाएं। सोमवार को निवेश करना भी अच्छा माना गया है। यदि आप सोना, चांदी या शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे है तो सोमवार को कर सकते है। दक्षिण, पश्विम और वायव्य दिशा में यात्रा कर सकते है।
इस दिन आप गृह निर्माण का शुभांरभ कर सकते है। शपथ ग्रहण, राज्याभिषेक या नौकरी ज्वॉइन करने के लिए शुभ दिन है। कृषि कार्य या लेखन कार्य का शुभारंभ करना उचित है। इस दिन दूध और घी का क्रय-विक्रय कर सकते है। सोमवार को किसी साधना की शुरुआत करना चाहिए।

सोमवार के दिन उत्तर, पूर्व और आग्रेय में यात्रा नहीं कर सकते है। किसी को सफेद वस्त्र या दूध दान में ना दें। इस दिन शक्कर का त्याग करें। चन्द्रमा कष्ट दे रहा हो तो रात को दूध या पानी से भरा बर्तन सिरहाने रखकर सो जाएं और सुबह पीपल के पेड में डाल दें।
You may also like
world cup qualifiers 2025: वेस्टइंडीज की टीम जीतकर भी हार गई ये मैच, मैदान पर ही रोने लगे खिलाड़ी, 167 का लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल करने के बाद भी....
9 वर्षीय लड़की की 25वीं मंजिल से गिरने की अद्भुत कहानी
भाजपा 2027 में 2017 दोहराएगी : केशव प्रसाद मौर्य
Dubai Gold Prices Hit All-Time High as Global Uncertainty Spurs Surge
लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने 12 पुलिसकर्मी को किया निलंबित