नूंह | हरियाणा के नूंह के रहने वाले राजेश जिंदल (Rajesh Jindal) ने दुर्लभ प्रजाति की दो गायों को खरीदा है, जो अब आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुकी है. तावडू के रहने वाले राजेश जिंदल ने कुछ दिनों पहले ही फेसबुक पर एक पोस्ट देखी थी, जिसमें डेढ़ फुट से 2 फुट के गोवंश के बारे में जिक्र किया गया था, उनकी हाइट मात्र 22 इंच थी. उन्होंने इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से पता लगाया कि खुद प्रधानमंत्री मोदी भी इस दुर्लभ पुंगनूर गोवंश प्रजाति को बचाने की अपील कर चुके हैं.
6 लाख रूपए में खरीदी गायउन्होंने निर्णय लिया कि वह भी इसी नस्ल के गौवंश को घर लाएंगे. वह एक साथी को लेकर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में पहुंच गए और वहां से एक गौशाला में पल रहे अद्भुत नस्ल के गोवंश को 6 लाख रूपए में खरीद लिया.
राजेश जिंदल ऐसा दावा करते हैं कि दुर्लभ पुंगनूर नस्ल की गोवंश को लाने का प्रदेशभर में यह ऐसा पहला मामला है. इन गोवंशों की उम्र महज 19 महीने है. इनकी चर्चा आसपास के इलाकों में इतनी ज्यादा हो चुकी है कि रेवाड़ी गोकुलपुरा धाम के महंत धीरज गिरी महाराज, पूर्व राज्य मंत्री कुंवर संजय सिंह, मनोनीत पार्षद सतपाल सहरावत समेत तमाम लोग इनके दर्शन करने आ चुके हैं. स्वयं महंत धीरज गिरी महाराज ने भी इसी नस्ल के गौवंशों को मंगवाने की मांग की है.
गुणों से भरपूर हैं ये गौवंशयह नल शारीरिक रूप से बेहद छोटी होती है, लेकिन यह अब विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है. छोटे कद और दुर्लभ गुणों के चलते यह काफी प्रसिद्ध प्रजाति मानी जाती है. इस नस्ल के गौवंशों का मूत्र और गोबर बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं.
You may also like
मुख्यमंत्री ने पटना पथों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का किया निरीक्षण
Atomic Weapons Of Pakistan: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को सुरक्षित कर रहा अमेरिका?, इन वजहों से सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर तेज
उंगली की चोट से उबर रहे हैं आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार
आधुनिक युग का एयर डिफेंस सिस्टम : अपने जिस उत्पाद पर खुद चीन नहीं करता भरोसा, उसकी वजह से ही पाकिस्तान में मची तबाही
सीजफायर पर पी चिदंबरम ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बोले – 'भारत शांति चाहता है'