नई दिल्ली: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी कंस मामा ने अपनी ही भांजी की खुशियों को छिनने की कोशिश की। आरोपी मामा ने अपनी भांजी की शादी के रिसेप्शन को बिगाड़ने के लिए ऐसी साजिश रची, जिससे हड़कंप मच गया। आरोपी ने भांजी के रिसेप्शन में रसोई में रखे खाने में जहर मिला दिया। इसके बाद जब लोगों ने उसे पकड़ा तो वह भाग गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खाने में मिलाया जहरजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के पनहाला तहसील के उतरी गांव का बताया जा रहा है। मंगलवार दोपहर के दिन लड़की के मामा महेश पाटिल ने शादी समारोह के दौरान रसोई के अंदर घुसकर वहां रखे खाने में कुछ मिला दिया। कुछ लोग जो उस दौरान शादी समारोह में मौजूद थे, उन्होंने उसे संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी महेश को लोगों ने पकड़ लिया, परंतु वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा मिलाए गए भोजन के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। हालांकि मेहमानों ने उस खाने को नहीं खाया।
शादी से था नाखुशआरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पनहाला पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर महेश कोंडुभैरी का कहना है कि-आरोपी महेश पाटिल भांजी की शादी से काफी नाराज था। ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी भांजी ने अपनी मर्जी से विवाह किया था। आरोपी ने इस शादी को मंजूरी नहीं दी थी और इसी बात से नाराज होकर उसने यह ऐसी वारदात को अंजाम देते हुए खाने में जहर मिला दिया। लड़की का पालन-पोषण आरोपी के परिवार में हुआ था। उसकी शादी को लेकर वह नाराज चल रहा था। फिलहाल आरोपी को कोल्हापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
You may also like
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया प्रसिद्ध जमहोल टाइगर
मुसीबत में पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाला CRPF जवान, बीवी तो बच गई लेकिन नौकरी पर मंडराया खतरा!..
SM Trends: 2 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Amazon Cooler Sale: ब्रांडेड एयर कूलर्स पर भारी डिस्काउंट, तुरंत चेक करें ऑफर्स!
Video: महिला की जेब में फटा मोबाइल, सुपरमार्केट में मची अफरा-तफरी 〥