एक युवक की इंटरनेट मीडिया पर युवती से बातचीत और फिर दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदल गई। अलग दुनिया बसाने का सपना पूरा करने लिए युवती प्रेमी के साथ घर से भाग निकली। रास्ते में युवती का चेहरा देखा तो प्यार का जुनून उतर गया।
युवक ने प्रेमिका को उसके घर भिजवाने के लिए सुरीर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सादाबाद पुलिस दोनों को साथ ले गई।प्रेमिका का असली चेहरा देखकर उड़ गए प्रेमी के होश। प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, सुरीर। एक युवक की इंटरनेट मीडिया पर युवती से बातचीत और फिर दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदल गई। अलग दुनिया बसाने का सपना पूरा करने लिए युवती प्रेमी के साथ घर से भाग निकली। रास्ते में युवती का चेहरा देखा तो प्यार का जुनून उतर गया। युवक ने प्रेमिका को उसके घर भिजवाने के लिए सुरीर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सादाबाद पुलिस दोनों को साथ ले गई।
यह है पूरा मामला
हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र की एक युवती ने चेहरा बदल कर इंटरनेट मीडिया के एक प्लेटफार्म पर अकाउंट बना रखा है। बातचीत के दौरान पटेल नगर दिल्ली निवासी युवक से उसकी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाकर एक-दूसरे के होने के वादे कर लिए।
रास्ता भटकते हुए पहुंचे मांट
प्यार के जुनून में युवती प्रेमी युवक के साथ घर से भागने को तैयार हो गई। शनिवार को प्रेमी युवक दिल्ली से सादाबाद पहुंच गया। मौका पाकर युवती भी घर से भाग कर प्रेमी युवक के पास आ गई। रात में दोनों रास्ता भटकते हुए मांट के पास पहुंच गए। तब तक सुबह हो गई।
एक झटके में उतर गया प्यार का जुनून
प्रेमी ने प्रेमिका का चेहरा देखा तो उसके होश उड़ गए। प्यार का जुनून उतर गया। उसने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर जो फोटो लगा है, उससे युवती का चेहरा बिल्कुल अलग है। रविवार दोपहर प्रेमी युवक कोतवाली सुरीर पहुंच गया। पुलिस को बताया, युवती उसके साथ भाग कर आई है। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। युवती को उसके घर भिजवाने को कहा। पूछताछ में युवती ने अपने साथ युवक द्वारा किसी तरह का गलत काम न करने की बात बताई। सुरीर पुलिस की सूचना पर सादाबाद थाने के उपनिरीक्षक महेश कुमार दोनों को अपने साथ ले गए। प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया, दोनों को थाना सादाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
You may also like
Rajasthan: सीएम शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश, काम में मिली गड़बड़ी तो होगी इन लोगों से वसूली
Metro Ticket Cancel Tips- क्या मेट्रो टिकट करना हैं कैंसिल, जानिए इसका ऑनलाइन प्रोसेस
मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ`
बलोचिस्तान में बीएलए के हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के आठ जवान मारे गए
इतिहास के पन्नों में 31 अगस्त : क्रिकेट में पहली बार दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स ने जड़े एक ओवर में 6 छक्के