नया स्मार्टफोन या फिर घर के लिए नया सामान खरीदने का प्लान है? तो 31 जुलाई से आप लोगों के लिए Amazon Great Freedom Festival 2025 Sale शुरू होने वाली है. सेल शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है, इसलिए अमेजन ने डील्स से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है. हर बार की तरह अमेजन प्राइम मेंबर्स को सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा, सेल के दौरान कौन-कौन से प्रोडक्ट्स सस्ते में बेचे जाएंगे? आइए जानते हैं.
Amazon Sale Offersसेल के लिए अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिसे देखने से पता चलता है कि सेल के दौरान स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट, होम अप्लायंसेज पर 65 फीसदी तक की छूट और ऐलेक्सा एंड फायर टीवी प्रोडक्ट्स पर 30 फीसदी तक की छूट का फायदा मिलेगा.
स्मार्ट टीवी पर भी सेल के दौरान डिस्काउंट मिलेगा लेकिन फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि आपको कितने फीसदी की छूट का फायदा मिलेगा. टीवी के साथ एक्सचेंज ऑफर, शानदार डील्स और बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी.
(फोटो- अमेजन)
प्रोडक्ट्स पर छूट के अलावा अगर आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा चाहते हैं तो आप SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल पेमेंट कर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट का बेनिफिट उठा सकते हैं. प्रोडक्ट्स पर छूट और बैंक कार्ड डिस्काउंट के अलावा आप एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठा सकते हैं.
Amazon Sale Deals- इंटेल कोई आई7 प्रोसेसर वाला HP 15 अभी 65990 रुपए में बेचा जा रहा है लेकिन सेल के दौरान इस लैपटॉप को 62990 रुपए में बेचा जाएगा.
- OnePlus Watch 2 को अभी 15999 रुपए में बेचा जा रहा है लेकिन अमेजन के मुताबिक, सेल के दौरान ग्राहक इस वॉच को 13499 रुपए में खरीद पाएंगे.
- Amazon Echo Pop स्मार्ट स्पीकर अभी 4499 रुपए में बेचा जा रहा है लेकिन अमेजन सेल में इस स्पीकर को आप डिस्काउंट के बाद 3949 रुपए में खरीद पाएंगे.
You may also like
अतीत को याद कर आज भी कांप जाती हैं सनी लियोन, कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
16 साल की लड़कीˈ को लग गई गलत लत, रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से, पिता पहुंचा थाने, मामला जान पुलिस भी दंग
किचन से कॉकरोच कीˈ हो जाएगी पर्मानेंट छुट्टी, बस करना होगा ये छोटा सा काम
सिर्फ 5 मिनट मेंˈ नींद आयेगी वो भी बिना दवाँ के, बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल, जरूर पढ़े और शेयर करे
गोल मटोल सा दिखनेˈ वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी