रेल यात्रा के दौरान कई बार अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं. हाल ही में ऐसी ही एक घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यहां एक शख्स अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के स्लीपर कोच में सवार हुआ.
सफर के दौरान रात हो जाती है और आसपास के सारे लोग सो जाते हैं. हालांकि तभी वह शख्स ऐसी हरकत करता है, जिससे पूरे कोच में हंगामा मच गया.
ट्रेन में सफर कर रहा एक युवक उस शख्स के पास आता है और उस पर खूब भड़क जाता है. वह उस यात्री को पत्नी के सामने ही उसकी सीट से खींचता है और उसे पीटना शुरू कर देता है. कोच में हंगामा सुनकर कई लोग भी वहां जुट जाते हैं. फिर उस युवक ने जो बात बताई, उससे सुनकर सब लोग हैरान रह गए.
युवक ने आरोप लगाया कि जब वह सो रहा था, तभी उस यात्री ने उसे जबरदस्ती किस कर लिया. इस घटना से गुस्साए युवक ने उस व्यक्ति को सबके सामने जमकर खरी-खोटी सुनाई और फिर उसे मारना शुरू कर दिया. युवक ने बताया कि जब उसने इस यात्री से सवाल किया तो उसने बेहद बेशर्मी से जवाब देते हुए कहा, ‘अच्छा लगा तो कर दिया.’ इस जवाब से युवक का गुस्सा और भड़क गया और उसने आरोपी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.
उस यात्री की सामने वाली सीट पर ही आरोपी की पत्नी भी लेटी हुई थी. अपने पति को फंसता देख महिला ने मामले को शांत कराने की कोशिश करती है. वह उस लड़के से कहती, ‘कोई बात नहीं, जाने दो…’ लेकिन पीड़ित युवक ने उसकी बात जरा नहीं सुनी और आरोपी को सबक सिखाने की ठान ली. वह ट्रेन में मौजूद बाकी यात्रियों से पूछता है, ‘अगर यही हरकत किसी लड़की के साथ हुई होती तो क्या तब भी आप लोग चुप रहते? अगर किसी की पत्नी के साथ ऐसा होता, तो क्या वह इसे ऐसे ही छोड़ देता?’
आरोपी व्यक्ति ने युवक से फिर माफी मांगते हुए कहा, ‘गलती हो गई, जाने दो…’ लेकिन पीड़ित युवक ने उसकी माफी को ठुकरा दिया और उसे सबक सिखाने के लिए थप्पड़ जड़ दिए.
गुस्से में आगबबूला युवक ने आरोपी की पत्नी को भी हटाते हुए उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसने आरोपी का कॉलर पकड़कर उसे घसीटा, थप्पड़ मारे और फिर घूंसे बरसा दिए. इसके बाद वह कहता है, ‘पुलिस को बुलाओ, मैं इसे ऐसे नहीं छोड़ूंगा.’
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ट्रेन में मौजूद यात्री सिर्फ तमाशा देखते रहे और किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया. हालांकि, इस मामले में अब तक पुलिस कार्रवाई की कोई पुष्टि नहीं हुई है. वहीं घटना कब और कहां हुई, इसकी भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
You may also like
मंत्र उच्चारण के बीच विधि-विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट
प्लेऑफ की दौड़ पर रहाणे ने कहा, 'केकेआर के लिए एक बार में एक मैच पर नजर रखना महत्वपूर्ण है'
ज्यादा माइलेज के लिए कौन सा पेट्रोल है बेहतर? जानें चौंकाने वाले रिजल्ट 〥
Samsung Galaxy S24 Series Gets Massive Price Cut in Amazon Great Summer Sale 2025
एआई की मदद से आनुवंशिक रोगों की पहचान और उपचार में आ सकते हैं क्रांतिकारी बदलाव