UP Crime News: आए दिन प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गंगीरी से सामने आया है. यहां ऋषि कुमार की हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश रचकर अपने प्रेमी से कराई थी.
अलीगढ़: जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वो कोई ऊंच-नीच नहीं देखता. यहां तक कि अब कलियुग इतना आ गया है कि प्यार के नाम पर रिश्ते ही तार-तार कर दिए जाते हैं. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गंगीरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां एक भाभी का अपने ही देवर पर दिल आ गया. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ गई. फिर क्या था महिला को अपना पति चुभने लगा और उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच दी. एक दिन देवर को बुलाया और कहा कि सुनो पति को रास्ते हटाना जरूरी है. फिर दोनों ने मिलकर बेचारे आदमी की जान ले ली. आइए विस्तार से बताते हैं पूरा मामला…
क्या हुआ था?
घटना नगला हिमाचल गांव की है, जहां 30 वर्षीय ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की 17 जून की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. 18 जून की सुबह ऋषि कुमार का शव गांव में उनके चाचा के मकान से कुछ दूरी पर मिला. मृतक के कान के पास गोली मारी गई थी और शरीर पर अंगोछा लिपटा हुआ था. शुरुआत में पत्नी ललिता ने आरोप लगाया था कि गांव के एक व्यक्ति ने मोबाइल चोरी के शक में ऋषि को धमकाया था और उसी रंजिश में उसकी हत्या कर दी.
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को ललिता की बातों पर शक हुआ. पूछताछ में सामने आया कि ललिता के शादी से पहले ही ऋषि के चचेरे भाई से प्रेम संबंध थे. शादी के बाद भी यह रिश्ता चलता रहा, जिसकी जानकारी ऋषि को भी हो गई थी. पुलिस के अनुसार, ललिता और उसका प्रेमी (जो कि मृतक का चचेरा भाई है) ने मिलकर ऋषि की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया.
हत्या की रात का सच
ललिता ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं है. 17 जून की रात उसे दस्त की शिकायत थी, तो उसका पति उसे रात 11:30 बजे चाचा सौदान सिंह के घर छोड़ आया था. वह अपनी आठ माह की बेटी को भी साथ ले गई थी. वहीं से हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया.
परिवार की स्थिति
ऋषि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और ट्रक ड्राइवर था. उसके माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं. शादी को दो साल हुए थे. वह हरियाणा में काम करता था और चाचा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध संबंध ही हत्या की वजह बने.सी की जान ले सकते हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सभी दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है.
You may also like

पश्चिम बंगाल में SIR शुरू मगर वोटरों में क्यों मची है 2002 की वोटर लिस्ट हासिल करने की आपाधापी

DDA Vacancy 2025 Last Date: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में 1700+ पदों पर सरकारी नौकरी, नजदीक आई लास्ट डेट

बिहार: वायरल वीडियो के बाद ललन सिंह पर मुक़दमा दर्ज, अनंत सिंह के लिए कर रहे थे प्रचार

UPI in Malaysia: यूपीआई के 'नवरत्न' पूरे... अब इस एशियाई देश में शुरू हुई सर्विस, भारतीय यात्री आसानी से कर सकेंगे पेमेंट

Siddaramaiah And DK Shivkumar: कर्नाटक में खेल होगा!, सीएम सिद्धारामैया बोले- बिहार चुनाव के बाद कैबिनेट में बदलाव करेंगे; डीके शिवकुमार के भी दिल्ली जाने की चर्चा





