आचार्य चाणक्य जी के बारे में कौन नहीं जानता है आज के युग में कोई भी राजनीतिक हो या कार्य उनके द्वारा लिखे गए कार्यों को हमेशा इंसान पड़ता है क्योंकि वह हर प्रकार से रातों को खोलने के उपाय तथा नीतियां बता रखी है आज हम चाणक्य के द्वारा बताए गए उन नीतियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनमें उन्होंने बताया है कि शादीशुदा महिलाओं को यह छः कार्य कभी भी नहीं करनी चाहिए आइए जानते हैं वह कौन से 6 कार्य हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
शादीशुदा महिलाओं को यह 6 कार्य नहीं करने चाहिए
- पराए घर में ना रहे:- जो स्त्रियां किसी पराए घर में रूकती है उनकी छवि को समाज गलत नजर से देखता है इसीलिए उनको किसी भी पराए घर में नहीं रुकना चाहिए और साथ ही पराए लोगों पर भरोसा करना हानिकारक भी साबित हो सकता है।
- अपनों की उपेक्षा ना करें:- जब कभी घर में कोई सामाजिक एवं घरेलू मौके आते हैं तब स्त्रियों को काफी बातें बुरी लगती है किंतु कभी भी उनको ऐसा नहीं करना चाहिए, अपने मन को काबू में रख कर शांतिपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे परिवार के लोगों का अपमान हो साथ ही कभी भी अपने शुभचिंतक लोगों का उपेक्षा ना करें और ना ही पराए लोगों के प्रति उनके सम्मुख स्नेह प्रकट करें।
- बुरे लोगों से दूर रहें:- यह सबसे महत्वपूर्ण बात है हमेशा स्त्रियों को बुरे व्यवहार करने वाले लोगों से एवं बुरे चरित्र के लोगों से दूरी बनाए रखना चाहिए उनकी संगत में नहीं आना चाहिए अन्यथा आप भी किसी भी मुसीबत में कभी भी फंस सकते हैं क्योंकि जिन लोगों का सोच खराब होती है वह किसी को भी नुकसान पहुंचाने में किसी प्रकार की विचार नहीं करते हैं एवं आप उनकी बुरी आदतों के आदी भी हो सकते हैं।
You may also like
अब भारत का पानी देश के हक में बहेगा : प्रधानमंत्री मोदी
सुनों सुनों सुनों, राजमा की खेती का आ गया समय, 18 हजार क्विंटल तक मिल सकता है भाव, जाने राजमा की खेती कैसे करें किसान ˠ
pahalgam attack: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से बच रही
जीनत अमान ने ईशान खट्टर की सराहना की, 'द रॉयल्स' के लिए तैयारियां जारी
मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू , बजेंगे युद्ध वाले सायरन