उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर खुद पुलिस भी सन्न है. 65 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने ही पति पर रेप का इल्जाम लगाया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वो सालों पहले अपनी बेटी के साथ अलग रह रही है. कुछ महीने पहले उसका पति अचानक से उनके घर आ धमका. पत्नी बोली- पहले तो मुझसे लड़ा, फिर दरवाजा बंद करके रेप किया.
पुलिस ने महिला की तरहीर पर मामला दर्ज कर लिया है. इस केस की जांच अभी जारी है. मामला झंगहा क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पति के साथ कई सालों से विवाद चल रहा है. वह अपनी बेटी के साथ कई सालों से रहती है. ऐसे में कुछ महीने पहले पति बेटी के घर पहुंचा था. जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद पति ने दरवाजा बंद करके रेप किया.
इतना ही नहीं रेप करने के बाद पति ने धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
80 साल की बुजुर्ग महिला से रेप
इससे पहले हरदोई में 80 साल की वृद्ध महिला के साथ रेप का मामला सामने आया था. संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 30 वर्षीय युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बकरियों के लिए गन्ने के खेत में घास काट रही 80 साल की वृद्ध महिला के साथ रेप किया. एक अज्ञात युवक की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा. आरोपी नीरज सीतापुर का निवासी है.
बुजुर्ग ने की नाबालिग से शादी, फिर रेप
वहीं, पिछले हफ्ते कुशीनगर में 60 साल के एक बुजुर्ग ने पहले तो नाबालिग से जबरन शादी की और फिर उसका रेप किया. मामले में पीड़ित नाबालिग लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. बुजुर्ग पर नाबालिग किशोरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है. लड़की का कहना है कि बुजुर्ग ने उसे मंदिर में ले जाकर पहले तो जबरन उसकी मांग में सिंदूर भरा और फिर उसे घर ले जाने के लिए निकल गया. इसी दौरान बुजुर्ग ने रास्ते में उसका रेप किया और फिर घर ले जाकर भी रेप किया.
You may also like
रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन जेल से निकले बाहर
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के रक्षामंत्री और आईएसआई प्रमुख के वीजा आवेदन खारिज किए
डॉलर और रुपया बराबर होने पर भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
14 अक्टूबर 2025 का राशिफल: जानें आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा
आज की प्रमुख खबरें: मोदी से मुलाकात, EPFO के नए नियम और सोने-चांदी की कीमतें