उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस चौकी के अंदर दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यह मामला बेला थाना क्षेत्र के याकूबपुर पुलिस चौकी का है, जहां पानी पूरी खाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें चौकी के अंदर खुलेआम दो गुटों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट होती साफ दिखाई दे रही है.
वायरल वीडियो में नजर आया कि चौकी के अंदर काले कपड़े पहने दो युवकों को करीब आधा दर्जन युवक बेरहमी से पीट रहे हैं. एक युवक जमीन पर गिर जाता है, जबकि दूसरा लगातार डंडों और थप्पड़ों से उसकी पिटाई करता रहता है. इस दौरान वहां मौजूद करीब दो दर्जन लोग तमाशबीन बने देखते रहे, लेकिन किसी ने झगड़ा रोकने की कोशिश नहीं की. हैरानी की बात यह रही कि चौकी में कोई पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के समय चौकी पर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे या फिर वे किसी कमरे में आराम कर रहे थे. पिटने वाले युवकों में से एक की पहचान नीरज बाजपेई पुत्र हरिकिशोर, निवासी औरों गांव के रूप में हुई है, जबकि दूसरा उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है.
मामला सोमवार शाम करीब छह बजे का है. नीरज और उसका रिश्तेदार याकूबपुर बाजार में चाट विक्रेता श्यामसुंदर सक्सेना के ठेले पर पानी पूरी खाने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि पानी पूरी की संख्या को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच कहासुनी हो गई. दरअसल, दुकानदार जब गोलगप्पे खिला रहा था तो ग्राहकों का कहना था कि उसने कम गोलगप्पे खिलाए. नीरज ने दुकानदार से कहा- तूने हमें कम गोलगप्पे खिलाए. विवाद बढ़ने पर नीरज ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी और उसका सामान सड़क पर फेंक दिया.
दोनों गुटों में जमकर हुई मारपीट
मौके पर पहुंचे लोगों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की और दोनों पक्षों को समझाने के लिए याकूबपुर पुलिस चौकी ले गए. लेकिन चौकी में पुलिसकर्मी मौजूद न होने के कारण वहां भी दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई.
सवालों के घेरे में पुलिस वाले भी
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो याकूबपुर चौकी क्षेत्र का ही है. घटना में शामिल दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि मारपीट के दौरान चौकी पर पुलिसकर्मी अनुपस्थित क्यों थे?
You may also like

'फूल और कांटे' की एक्ट्रेस मधु अपनी दोनों बेटियों के साथ दिखीं, लोग बोले- कौन मां और कौन बेटी, पता नहीं लग रहा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ दिखेंगी जया किशोरी, दोनों की शादी को लेकर उड़ती रही हैं अफवाहें

विश्व की पहली सन्निहित बुद्धिमान प्रौद्योगिकी का उपयोग शुरू

एशेज 2027 में खेलना चाहते हैं बेन स्टोक्स, नए केंद्रीय अनुबंध से मिले संकेत

शरीर में जमा 'आम' है बीमारियों की जड़, आयुर्वेद की सफाई से पाएं नई ऊर्जा




