सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मुस्लिम युवक अपनी बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना (Maulana) की बांहों में सुलाते हुए दिख रहा है।
वहीं महिला इस दौरान रो रही है। साथ ही छोड़ देने की गुहार लगा रही है। इसके बाद भी उसके पति का दिल नहीं पसीजता है और जबरदरस्ती पत्नी को लाकर मौलाना के साथ सुला देता है।
वीडियो कब का और किस जगह का इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ना ही इस संबंध ऐसी कोई शिकायत थाने में की गई है। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के बारे में सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इस मुस्लिम युवक अपनी बीवी को तलाक के दिया था। इसके बाद शौैहर ने बेगम का हलाला कराने के लिए उसे जबरदस्ती घसीचते हुए पहले तो मौलाना के पास लाता है। इस दौरान महिला जोर-जोर से रो रही है और छोड़ देने की गुहार लगात रही है। बीवी के रोने के बाद भी शौहर का दिल नहीं पसीजता है। वो पत्नी को लाकर मौलाना की बांहों में जबरदस्ती सुला देता है।
जानिए क्या होता है हलाला
इस्लाम में यदि पुरुष औरत को तीन तलाक़ देने के बाद वह औरत किसी दूसरे पुरुष से विवाह करने की प्रक्रिया को निकाह हलाला कहते हैं। यह विवाह (निकाह) मुख्य रूप से सुन्नी मुसलमानों के कुछ संप्रदायों द्वारा किया जाता है। शरिया के मुताबिक अगर किसी पुरुष ने औरत को तीन तलाक दे दिया है, इस लिए अब वह पुरुष उस औरत से दोबारा तब तक शादी नहीं कर सकता जब तक वह औरत किसी दूसरे पुरुष से शादी कर तलाक न ले ले। दूसरे पति को तलाक देने पर मजबूर नहीं किया जा सकता, अगर वह तलाक देना न चाहे तो यह दोनों पति-पत्नी के रिश्ते के साथ जीवन बिताएंगे। अतः निकाह हलाला के लिए, तलाकशुदा महिला किसी दूसरे पुरुष से शादी कर लेती है, अगर औरत व दूसरे पुरुष ने तलाक लेने और देने की नीयत से शादी की है तो वह शादी मान्य नहीं होगी औरत और पुरुष दोनों इस्लाम से खारिज हो जायेगे, अगर किसी कारणवश पुरुष के साथ विवाह की संसिद्धि करती है और तलाक लेती है ताकि उसे अपने पहले पति से पुनर्विवाह करना उचित हो सके।
You may also like
तेजपत्ता : स्वाद के साथ सेहत का तेज, जानें फायदे
क्या भारत से दूर और पाकिस्तान के क़रीब जा रहा बांग्लादेश, क्या कहती है ये मुलाक़ात?
पेन बैडगले ने 'यू' के अंतिम सीजन पर अपनी भावनाएं साझा कीं
जम्मू-कश्मीर : वक्फ बिल पर महबूबा ने की भाजपा सरकार की आलोचना, धार्मिक भावनाओं पर बताया हमला
जम्मू-कश्मीर : रामबन के निकट एनएच 44 पर फंसे लोगों की भारतीय सेना ने की सहायता