Bollywood Actor: 90 के दशक में इंडस्ट्री में कई नए एक्टर्स (Bollywood Actor) ने एंट्री की। शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे इस दौरान चर्चा में आए और कुछ ही समय में इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए। आज भी ये एक्टर्स बॉलीवुड पर राज करते हैं। अजय देवगन, सलमान खान, आमिर खान समेत कईं सितारें (Bollywood Actor) भी इसी दौर के हीरो हैं। जो आज भी बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम रखते हैं। लेकिन 90 के दशक में एक और हीरो था, जिसकी फिल्में दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती थीं। जो एक्शन और अपनी दमदार आवाज से फिल्म के खूंखार विलेन के दिलों में डर का माहौल पैदा कर देता था।
90 के दशक में इस हीरो का चलता था राजजी हाँ, हम बात कर रहे हैं ऐसे दमदार एक्टर (Bollywood Actor) की जो आज भी अपने लुक्स और वजनदार आवाज से लोगों के दिलों में राज करते हैं। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार (Bollywood Actor) सनी देओल कि, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से की थी। यहीं से सनी देओल ने अपना स्क्रीन नेम सनी रख लिया। लेकिन सनी का असली नाम अजय सिंह देओल है। सनी देओल करीब 45 सालों से बॉलीवुड में फिल्में कर रहे हैं। एक समय में सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाते थे।
सनी ने पर्दे पर जमाई एक्शन से धाकज्यादातर फैंस को लगता है कि बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सनी देओल को फिल्मों में काम धर्मेंद्र का बेटा बनने के बाद ही मिला। लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है। सनी देओल ने इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर के ओल्ड वर्ल्ड थिएटर से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। सनी देओल को पर्दे पर हमेशा से ही गुस्सैल और एक्शन हीरो के तौर पर देखा गया है। लेकिन असल जिंदगी में सनी देओल काफी शांत हैं। असल में एक्टर (Bollywood Actor) सनी देओल काफी शर्मीले हैं और असल जिंदगी में उनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी से बिल्कुल उलट हैं।
सनी कि दमदार आवाज से विलेन खाते थे खौफबॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सनी देओल की बॉडी और एक्शन के लोग आज भी दीवाने हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सनी देओल ने हॉलीवुड स्टार और बॉडी बिल्डर ‘सिल्वेस्टर स्टेलोन’ से जिम ट्रेनिंग ली है। इसके लिए सनी देओल ने अमेरिका में रहकर ट्रेनिंग ली थी। वैसे भी जब सनी देओल कोई डायलॉग बोलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे वह वाकई विलेन को खत्म कर देंगे।
90 के दशक में सनी ने दी ब्लॉकबस्टर फिल्में90 के दशक में बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सनी देओल की घातक, घायल, जिद्दी, बॉर्डर, सलाखें और दामिनी जैसी फिल्में रिलीज हुईं। जिसने हर स्टार की गद्दी हिला दी। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। सनी देओल ऐसे एक्टर है जिनकी पर्सनालिटी एक्शन से भरपूर डायलॉग्स के लिए खूब जंचती थी। जब घायल और घातक जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं तो सिनेमा हॉल के बाहर दर्शकों की कतार लग गई थी। एक्टर (Bollywood Actor) सनी आज भी दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह रखते है।
You may also like
Travel Tips: गणेश चतुर्थी पर आप भी जाना चाहते हैं बाहर घूमने तो फिर पहुंच जाएं Trishla Farmhouse
Ashes 2025 से पहले स्टीव स्मिथ ने दी इंग्लैंड को चेतावनी कहा “ऑस्ट्रेलिया का सामना करना मुश्किल होगा”
iPhone 17 Series : iPhone 17 Pro का डिज़ाइन लीक: टाइटेनियम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम से होगा लॉन्च
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, 18 अगस्त को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
महिला डीपीएल: रविवार को पहले मुकाबले में गत विजेता नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से