Viral Video : सोशल मीडिया पर लोग अकसर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं, कभी लव स्टोरी, तो कभी शादी और उसके बाद की जिंदगी तक की बातें. कुछ तो हद पार करते हुए सुहागरात के पल भी सार्वजनिक कर देते हैं. मगर आज जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह इन सबसे बिल्कुल अलग है और इसे देखकर हर कोई चौंक रहा है. लोग आमतौर पर मानते हैं कि विदेशों में बेटा-बेटी में भेद नहीं किया जाता, लेकिन इस वीडियो ने उस सोच को झकझोर दिया.
पति की थी चाहत
अमेरिका की रहने वाली ऑब्री जोनस (Aubree Jones) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति जोशुआ जोनस (Joshua Jones) को एक बेटे की चाह थी. ऑब्री ने उनकी इस ख्वाहिश को पूरा करने की ठान ली. मगर बेटे के इंतजार में ऑब्री ने एक के बाद एक पांच बेटियों को जन्म दिया. बावजूद इसके, उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार छठी बार उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ.
मुस्कुरा उठे लोग
वीडियो में दिखाया गया है कि ऑब्री एक कपड़ा रखती हैं और फिर उनकी बेटियां बारी-बारी से उसे उठाती हैं. अंत में एक छोटा बच्चा कैमरे में नजर आता है, जो उनका बेटा है. यह वीडियो न सिर्फ दिलचस्प है बल्कि बेहद भावुक और मजेदार भी लग रहा है, जिसे देखकर लोग मुस्कुरा उठते हैं.
You may also like
SBI FD Scheme 05 : 400 दिन की स्पेशल FD पर मिलेगा बंपर ब्याज के साथ रिटर्न,जाने पूरी डिटेल ˠ
हिंदू लड़कियों को क्यों भाते हैं मुस्लिम लड़के? जानें इसके 5 चौंकाने वाले कारण⌄ “ ≁
अब गैस सिलेंडर की समस्या हुई खत्म, जल्द लॉन्च होगी डबल बर्नर सोलर चूल्हा. सूरज की रोशनी से होगी चार्ज, जानिए उसकी प्राइस ˠ
100 Rupees Note : आपके पास भी ₹100 के नोट हैं तो जान लें RBI का नया नियम ˠ
पति-पति जल्द खुलवाएं ये खाता, फिर हर महीने होगी 5550 रुपये की इनकम, यहां जानिए उसकी पूरी डिटेल ˠ