सास बहू में प्यार भी होता है और अनबन भी. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो छोटी-छोटी बातों को इस कदर दिल पर लगा बैठते हैं कि गुस्से में खौफनाक कदम तक उठा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है झारखंड के देवघर से. यहां साल 2022 में एक बहू की हत्या उसकी सास ने कर दी थी, वो भी छोटे से झगड़े के बाद. अब इस पर कोर्ट का फैसला आया है. कोर्ट ने आरोपी सास को बहू की हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-तृतीय राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. दोषी सास का नाम अनीता देवी है, जो 60 साल की है. अतिरिक्त सरकारी वकील अशोक कुमार राय ने बताया- पीड़िता कविता देवी ने अपनी मृत्यु से पहले अपना बयान दिया था, जिसके आधार पर घटना वाले दिन 23 अप्रैल, 2022 को सारवां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.
सास के साथ हुआ था बहू का झगड़ा, फिर…
मृतका के बयान के अनुसार, उसके और उसकी सास के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद, वह अपने घर लौट आई, जहां सूखा भूसा रखा था. कुछ ही देर बाद, उसकी सास वहां आई और आग जला दी, जिससे उसकी साड़ी में आग लग गई. वह मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया. कुछ लोगों ने आग बुझाई, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई.
10 मार्च को आरोप पत्र दाखिल किया गया
दस मार्च, 2025 को आरोप-पत्र दाखिल किया गया, जिसके बाद अदालत ने त्वरित सुनवाई की और अपना फैसला सुनाया. अब बहू की हत्या करने वाली सास अनीता देवी को आजीवन कारावास की सजा भुगतनी होगी.
You may also like
अयोध्या की निषाद बस्ती में मुख्यमंत्री योगी ने मनाई दीपावली, बच्चों को मिठाइयां और उपहार दिए
कर्नाटक: पूर्व केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा पर अवैध खनन का आरोप, 25.30 करोड़ का जुर्माना
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से निवेशकों को मिलेगा 153 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न, आरबीआई ने प्रीमैच्योर रिडेम्पशन की तारीख और कीमत की घोषणा की
Salman Khan की इस बात पर पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची, करने लगे ट्रोल
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के चक्कर में` बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर