मॉडल टाउन क्षेत्र में व्यापारी द्वारा नौकरानी से दुष्कर्म मामला राष्ट्रीय महिला आयोग और अनुसूचित जनजाति आयोग में पहुंच गया है। दोनों आयोग ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसपी गंगाराम पूनिया ने इस मामले की जांच अब एएसपी कांची सिंघल को दे दी है। यह जांच तीसरी बार बदली गई है।
पहले सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज हुआ तो मॉडल टाउन चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रही थी। इसके बाद यह मामला कुछ दिन पहले ही महिला थाना में ट्रांसफर किया गया था। अब इस मामले की जांच एएसपी को दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत दिल्ली की एक एनजीओ ने आयोग में दी थी।
मॉडल टाउन के व्यापारी अनिल गुप्ता के घर पर दिल्ली की एजेंसी से झारखंड की एक महिला नौकरानी लगी थी। महिला का आरोप है कि 5 अगस्त को एजेंसी ने युवती को करनाल भेजा। आरोप है कि अकेली पाकर 14 अगस्त को कारोबारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और 22 अगस्त को उसने पुलिस को शिकायत दी थी। आरोपित अनिल गुप्ता ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। वह अभी भी फरार है।
You may also like

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक्शन का रिएक्शन है दिल्ली ब्लास्ट? जानिए कैसे जुड़ रहे फरीदाबाद और श्रीनगर के नौगाम से तार

खुल गयाˈ राज: इसलिए कुल्फी वाला बर्फ में मिलाता है नमक, जानकार नहीं होगा यकीन﹒

खर्राटे कोˈ हल्के में न लें, एक छोटी सी गलती और हो सकते हैं आपको ये गंभीर रोग﹒

आठ सालोंˈ से नाक में नहीं आ रही थी गंध, डॉक्टर ने अंदर देखा तो उड़ गए होश﹒

दिल्ली ब्लास्ट की आतंकी एंगल से जांच शुरू! धमाके के बाद पुलिस ने दर्ज किया UAPA का केस, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?





