सीकर। राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय पर एक ऐसी है कि जिसने अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद शमशान को ही अपना घर बना लिया और बीते 15 साल से श्मशान में ही रह रही है। घर नहीं लौटी। हम बात कर रहे हैं कि राज कंवर की।
65 वर्षीय राज कंवर सीकर 65 वर्षीय राज कंवर सीकर की रहने वाली हैं। 15 साल पहले इन्होंने अपने इकलौते बेटे इंदर की मौत हो गई थी। मां को बेटे की मौत का ऐसा सदमा लगा कि सीकर के धर्माणा मोक्षधाम में बेटे के अंतिम संस्कार के बाद से वे घर ही नहीं लौटी।
पेड़-पौधों की देखभाव करती हैं बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद राज कंवर ने श्मशान को ही अपना घर मान लिया। अब वह धर्माणा मोक्षधाम में अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को पानी पिलाती हैं। शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां भी जुटाती है। इसके अलावा अन्य दिनों में पेड़-पौधों की देखभाव करती हैं।
You may also like
यूएई में भारतीय वायुसेना करेगी युद्धाभ्यास; जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका भी होंगे शामिल
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें. वरना हो जाएंगे कंगाल. घर की सुख-शांति भी छीन जाएगी ∘∘
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 157 पर रोका
लोनावला ट्रिप के लिए सोहा अली तैयार, बताया बेटी इनाया की 'पैक' लिस्ट में क्या-क्या है
100 साल से भी ज्यादा जिओगे. बस कर लो ये खास उपाय.. पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा ∘∘