त्वचा जवान दिखने के लिए स्किन केयर तो आप सभी करते हैं, लोकिन क्या ये जानते हैं कि आपकी कुछ आदतें आपके शरीर को अंदर से बूढ़ा बना रही हैं, जो अब चेहरे पर भी दिखना लगा है. ये सिक्न केयर से नहीं, हेल्दी लाइफस्टाल अपनाने से ठीक होगा. पढ़ें ये आदतें कौन सी हैं जो आपको बूढ़ा बना रही है.
Premature Aging: हम सब चाहते हैं कि हमारी त्वचा जवान दिखे, शरीर में एनर्जी बनी रहे और हम लंबे समय तक हेल्दी रहें. लेकिन अनजाने में हम अपनी रोज़ की ज़िंदगी में कुछ ऐसी आदतें अपना लेते हैं, जो हमारी उम्र को तेज़ी से बढ़ाने का काम करती हैं. वैज्ञानिक शोध और विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ मामूली दिखने वाली आदतें हमारी कोशिकाओं को जल्दी बूढ़ा बना देती हैं और उम्र से पहले बुढ़ापे के लक्षण दिखाई देने लगते हैं.
किसी की असली उम्र कितनी है ये उसकी जन्मतिथी क्या है इसपर निर्भर करता है लेकिन क्या आपको पता है कि आपका शरीर और आपका चेहरा भी आपकी उम्र बताता है. जिस तरह की हम कन्ज्यूम कर रहे हैं उससे आपके चेहरे पर ऐसे लक्षण दिखने लगते हैं जो आपकी समय से पहले ही बुढ़ा होने का नोटिफिकेशन दे रहे हैं. जी हां, समय से पहले बुढ़ापा आज की सबसे बड़ी समस्या है. ये जान लेना बेहद जरूरी है कि ये कौन सी आदतें हैं जो आपको समय से पहले बूढ़ा बना रही हैं.
(Poor Posture & Lack of Sleep)
खराब मुद्रा सिर्फ पीठ का दर्द नहीं देती, बल्कि गर्दन और कंधों की मांसपेशियों में दबाव डालती है, इससे tech neck, सिर दर्द और थकावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं. साथ ही पर्याप्त और गहरी नींद न मिलने से हमारी कोशिकाओं को रात में सेल रिपेयर का मौका ही नहीं मिलता, जिससे झुर्रियाँ और थकावट तेज़ी से आती हैं
(Unhealthy Eating & Switching Fad Diets)
बहुत मीठा, अधिक प्रोसेस्ड फूड, असंतुलित डायट और तेजी से डायट बदलना हमारी कोशिकाओं में सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ाते हैं. इसका सीधा असर होता है: कोलेजन टूटता है, ताकत कम होती है, और त्वचा व अंग जल्दी बूढ़े दिखने लगते हैं. .
अगर आप दिनभर बैठे रहते हैं और शारीरिक एक्टिविटी नहीं करते, तो आपका शरीर औसतन 8 साल तक जल्दी बुढ़ा दिख सकता है. कम मूवमेंट से न केवल मांसपेशियां कमजोर होती हैं, बल्कि रक्त परिसंचरण भी धीमा हो जाता है, जिससे जीवन शक्ति कम होती है.
तनाव (Stress)
लगातार तनाव से कोर्टिसोल जैसे हार्मोन बढ़ते हैं, जो कोशिकाओं के “रिपेयर मोड” को बाधित करते हैं. इसके कारण टेलोमेर नामक DNA संरचनाएं छोटा हो जाती हैं, जिससे सेल की उम्र जल्दी बढ़ती है और हम जल्दी बूढ़े दिखने लगते हैं .
स्क्रीन टाइम और ब्लू लाइट (Excessive Screen Time)
मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर घंटों तक देखने से सिर्फ आंखें थकती नहीं, बल्कि ब्लू लाइट त्वचा में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ा देती है. इसके अलावा स्क्रीन की वजह से गर्दन झुक जाती है, जिससे tech neck से झुर्रियाँ और झटपट बुढ़ापा आ सकता है .
रोज़मर्रा में क्या करें?
– नियमित और अच्छी नींद रोज़ 78 घंटे तय समय पर सोएं
– सही डायट प्रोटीन, हरी सब्जियां, फल, साबुत अनाज और अच्छे फैट्स लें
– नियमित व्यायाम और स्ट्रेचिंग हर 3040 मिनट में उठकर चलें या स्ट्रेच करें
– तनाव कम करें ध्यान, योग, गहरी सांस या शौक अपनाएं
– स्क्रीन ब्रेक्स लें हर घंटे 5 मिनट आंख बंद करें और गर्दन स्ट्रेच करें
You may also like
XUV700 खरीदने से पहले रुकें, आ रही है 2026 Mahindra XUV700 Facelift — मिलेगा नया लुक और ढेरों एडवांस फीचर्स
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा`
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब दे दी है इन दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
राम पुनियानी का लेखः हनुमान, अंतरिक्ष यात्री और BJP-RSS, पौराणिक कथाओं के बहाने गहरी साजिश