Lucknow, 4 नवंबर . नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ योगी Government ने बड़ी मुहिम छेड़ दी है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, ने राज्य में कोडीन युक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के अवैध भंडारण, क्रय-विक्रय और वितरण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस विशेष अभियान में अब तक प्रदेशभर में लाखों की अवैध नॉरकोटिक और कोडीन युक्त औषधियां जब्त की गई हैं, 16 First Information Report दर्ज की गई हैं और 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि Chief Minister के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में अब तक 115 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण और छापेमारी की गई, लाखों की औषधियां सीज की गईं, 115 नमूने जांच हेतु भेजे गए, 16 First Information Report दर्ज कर 6 गिरफ्तारियां की गई हैं. जांच में संदिग्ध पाए गए अभिलेखों की अग्रिम विवेचना तक 25 मेडिकल स्टोर्स पर कोडीन युक्त सिरप एवं नॉरकोटिक औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई है. प्रदेश भर में कोडीन युक्त/नॉरकोटिक्स/साईकोट्रॉपिक श्रेणी औषधियों की अवैध आवाजाही की जांच हेतु संदिग्ध मेडिकल स्टोर की सघन जांच विशेष अभियान के रूप में जारी है.
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से नकली एवं नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली औषधि के भंडारण, क्रय-विक्रय अथवा आवाजाही से संबंधित सूचना विभाग द्वारा जारी व्हाट्सप्प नंबर 8756128434 पर दी जा सकती है. अवैध नारकोटिक औषधियों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कई जिलों में छापेमारी की है और एनडीपीएस एक्ट में सख्त कार्रवाई की.
Lucknow में 11 अक्टूबर को एक अवैध गोदाम से 3 लाख रुपए की सिरप जब्त की गई और दीपक मानवानी को गिरफ्तार किया गया. बहराइच में 13 अक्टूबर को 30 हजार रुपए की अवैध दवाएं जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. लखीमपुर खीरी में 14 अक्टूबर को 68 लाख रुपए की दवाएं बरामद कर सरोज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, 4 नवंबर को लखीमपुर खीरी में ही 2 लाख रुपए की कोडीन युक्त 1200 बोतलें पकड़ी गईं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. साथ ही, Lucknow में इन दवाओं की मार्केटिंग करने वाली कंपनियों पर भी छापे मारकर रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं. पूरे प्रदेश में जांच जारी है.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

अब ये लोग बिहार में 'वोट चोरी' करने की कोशिश कर रहे हैं : राहुल गांधी

'120 बहादुर' ट्रेलर: बात जमीन नहीं, सरजमीन की है... मेजर शैतान सिंह की ललकार, वो गाथा जिसने देश का आकार बदल दिया

छात्रा नेˈ उठाया लड़की होने का फायदा परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।﹒

महिला क्रिकेट टीम को मिलेगी सबसे पहले Tata Sierra SUV; कार के फीचर्स देख चौंक जाएंगे आप

पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक का आम बलूच हो रहे शिकार, यूएनएचआरसी कराए स्वतंत्र जांच: मानवाधिकार समूह




