New Delhi, 1 नवंबर . दिल्ली Police की क्राइम ब्रांच ने प्रियवर्त काला उर्फ काला जठेड़ी गैंग के दो कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. दोनों आरोपी कंझावला थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी के मामले में वांछित थे. गिरफ्तारी के दौरान Police ने उनके कब्जे से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
एसीपी नरेंद्र बेनीवाल और इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एनआर-आईआई टीम ने यह सफलता हासिल की. आरोपी प्रिंस उर्फ सनी (22 वर्ष, निवासी कटेवाड़ा, दिल्ली) थाना बवाना का सक्रिय अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गोलीबारी शामिल हैं.
दूसरा आरोपी सुमित राणा (25 वर्ष, निवासी सोहटी, सोनीपत, Haryana) के खिलाफ चार मामले हैं. दोनों गैंग के सरगना काला जठेड़ी के इशारे पर इलाके में दबदबा कायम रखने के लिए अपराध करते थे. प्रियवर्त काला फिलहाल एमसीओसीए के एक मामले में जेल में बंद है.
घटना 14 अक्टूबर की रात हुई थी. कुतुबगढ़, दिल्ली में तीन अपराधियों ने एक फूल की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी जगबीर पर निशाना साधा गया. लेकिन, वह बाल-बाल बच गया. शिकायतकर्ता ने हमलावरों के नाम सुमित, आशु और सनी बताए थे. यह हमला दुकानदार को डराने-धमकाने के लिए किया गया था. कंझावला थाने में First Information Report दर्ज की गई.
क्राइम ब्रांच की एनआर-आईआई यूनिट वांछित अपराधियों पर कार्रवाई तेज कर रही है. 31 अक्टूबर की रात हेड constable विकास डबास को गुप्त सूचना मिली कि कंझावला फायरिंग मामले के वांछित सुमित और सनी खेड़ा खुर्द से सेक्टर-27 रोहिणी आ रहे हैं. उनके पास हथियार हैं और वे डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना पर इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व में एसआई प्रीतम चंद, एएसआई संजीव कुमार, एचसी विकास डबास, एचसी प्रदीप डबास और एचसी अशोक कुमार की टीम तैनात की गई.
रात करीब 11:15 बजे केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर-27 रोहिणी के पास तुगलक रोड पर मुखबिर की मदद से दोनों को घेर लिया गया. तलाशी में उनके पास से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि प्रियवर्त काला के निर्देश पर कटेवाड़ा दुकान पर फायरिंग की थी. हथियार Haryana से खरीदे गए थे. सनी ने 2023 में भी मोती नगर में इसी गैंग के लिए फायरिंग की थी.
–
एसएचके/एसके
You may also like

ट्रैक्टरˈ नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बना लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग﹒

ट्रेनˈ में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड﹒

ब्यूटीˈ पार्लर गई दुल्हन ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार दूल्हा बोला-मेरी किसी भी लड़की से शादी करवाओ﹒

आचार्यˈ चाणक्य अनुसार हर मनुष्य को कुत्ते से लेनी चाहिए ये 4 सीख जीवन में होंगे कामयाब﹒

नेहरू पर प्रधानमंत्री के बयान को खरगे ने बताया निंदनीय, कहा- कश्मीर का भारत में विलय नेहरू ने कराया था




